All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

“झारखंड भाकपा माले के दो नवनिर्वाचित विधायकों का रांची में हुआ स्वागत”

Share the post

झारखंड गठन के बाद पहली बार एक साथ भाकपा माले के दो नवनिर्वाचित विधायक कॉमरेड अरुप चटर्जी और कॉमरेड चंद्रदेव महतो का आज रांची में रक्तदान संगठन लहू बोलेगा एवं समाजसेवी के द्वारा इस्तेबाल/स्वागत पार्टी ऑफिस में किया गया,जिसमें अंगवस्त्र और मिठाइयां खिला कर बधाई दी गई।

इस्तेबाल कार्यक्रम में भाकपा माले के महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य,पोलित ब्यूरो कॉमरेड जनार्दन प्रसाद,राज्य सचिव कॉमरेड मनोज भक्त,पूर्व विधायक कॉमरेड विनोद सिंह,पूर्व विधायक कॉमरेड राजकुमार यादव उपस्थित थे।

रक्तदान संगठन लहू बोलेगा के नदीम खान, वरिष्ठ समाजसेवी कुमार वरुण,इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,मो बब्बर,साज़िद उमर, जमील गद्दी,नौशाद आलम,मो अकरम राशिद, मोजाहिद इस्लाम, नौशाद लिटो,ज़ुबैर खान,मो कलीम शामिल थे।

Leave a Response