शबे बारात के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मेन रोड स्थित मधुबन मार्केट के पास शिविर लगाया गया
शबे बारात के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु मेन रोड स्थित मधुबन मार्केट के पास शिविर लगाया गया जिसमें सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी, सर्वधर्म सदभावना समिति, रांची पब्लिक स्कूल, श्री महावीर मंडल रांची के प्रतिनिधि के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रमुख लोग शिविर में भाग लिए जिसकी सरपरस्ती एदारा- ए- शरीया झारखंड के सरपरस्त मो. सईद ने की। शिविर में मुख्य रूप से सदर एसडीएम आदरणीय उत्कर्ष कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार भाग लिए एवं शांति एकता तथा अमन के लिए लगाए गए शिविर को काफी सराहा। एसडीएम सदर उत्कर्ष कुमार ने उक्त अवसर पर शबे बारात की तमाम रांची वासियों को बधाई देते हुए कहा कि रांची में हर पर्व त्योहारों में इस प्रकार के शिविर लगाकर आपसी सौहार्द की अदभुत मसाल पेश किया जाना काफी सराहनीय है इस से आपसी सौहार्द को बल मिलता है इसे बरकरार रखने की जरुरत है।
श्री महावीर मंडल के जयसिंह यादव, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान ने सभी को शबे बारात की बधाई देते हुए आपसी सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की बात कही। शिविर में मुख्य रूप से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, श्री महावीर मंडल रांची के जयसिंह यादव, रांची पब्लिक स्कूल के सेक्रेट्री मो. तौहीद के साथ साथ मो. इश्तेयाक, परवेज आलम, मो. परवेज, मो. नौशाद आलम, मो जाहिद, मो. मकसूद, शाहनवाज, मो. मोईन, राजू यादव, अशोक यादव, इबरार गद्दी, साहेब अली, मो. एनामुल, जसीम हसन, मो. अब्दुल्लाह, मासूम गद्दी सहित अनेक सामाजिक संगठन के लोग शामिल थे।
मो. इसलाम- अध्यक्ष
सर्वधर्म सदभावना समिति
मोब.- 7903259771