All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

कांके प्रखंड के नेवरी पंचायत में तीन दिवसीय जागरूकता पंजीयन शिविर का आयोजन

Share the post

कांके -दतोंपंत हेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय रांची द्वारा तीन दिवसीय जागरूकता शाह पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर सामाजिक संस्था आराध्या इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान मे आयोजित हुआ शिविर में भारत सरकार दोबारा चलाएं जा रहे कई महत्वपूर्ण जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई इन योजनाओं में ई -श्रम कार्ड नेशनल करियर सर्विस आभा कार्ड प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना आदि शामिल है कार्यक्रम में सैक डो लोगों का निशुल्क पंजीकरण किया गया इस मौके पर शिक्षा अधिकारी सस्मीता भट्ट मुखिया साधो उरांव उप मुखिया मजहर अंसारी पंचायत समिति सदस्य संदीप पहन संस्था के सचिव आरती कुमारी एवं कार्यक्रम सम्नब्यक आशुतोष कुमार पांडे उपस्थित थे आयोजन से ग्राम वासियों में सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्हें सरकारी लाभ उठाने का मौका मिला।

Leave a Response