Blog

राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए यह संस्थान मील का पत्थर साबित होगा: नजरे तौहीद

Share the post

कांके के चंदवे में मुजीब अली का मॉडल स्कुल की रखी गई संगे बुनियाद

कांके(मोहसीनआलम)-कांके प्रखंड क्षेत्र के चंदवे में शुक्रवार क़ो शैक्षणिक संस्थान के मॉडल स्कुल की स्थापना का संगे बुनियाद इमारत शरिया झारखंड प्रदेश के अमीर शरीयत मुफ्ती नज़र तौहीद व अतिथियों के हाथों रखी गई।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से स्कुल की तरक्की क्षेत्र की खुशहाली और अमन चैन की दुआ मांगी गई.यह मॉडल शैक्षणिक संस्थान चंदवे गांव के वरिष्ठ समाजसेवी लाखों दिलों में राज करने वाले गरीबों लाचारों के हर सुख दुख में मदद करने वाले मुजीब अली द्वारा स्थापित की जाएगी

इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक मुजीब अली ने बताया की कंपटीशन के इस युग में क्षेत्र ही नहीं प्रदेश स्तर के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य लगभग 22 एकड़ ज़मीन पर स्थापित इस शैक्षणिक संस्थान परिसर में स्मार्ट क्लास के साथ सीबीएसई पैटर्न पर मॉडल स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय के अलावा मदरसा की स्थापना की जाएगी साथ ही नर्सिंग एवं मेडिकल कॉलेज,आईटीआई कॉलेज व अन्य संस्थान की स्थापना की जाएगी।

ताकि अन्य राज्यों के छात्राएं भी यहाँ आकर शिक्षक ग्रहण कर सके,इस संस्थान से देश का नेतृत्व करने वाले महान व्यक्ति पैदा होंगे,मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुफ्ती नज़र तौहीद ने बताया की इस अज़ीम उश शान शैक्षणिक संस्थान के स्थापना पर क्षेत्र के लोगों में खुशी हैं वहीं उन्होंने कहा की राज्य में इस तरह के संस्थान की बहुत जरूरत थी आने वाले दिनों में यह संस्थान राज्य के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

मौके पर मुख्य रूप से मौलाना युनुस,संस्थान के संस्थापक मुजीब अली,हैदर अंसारी, जिला परिषद सदस्य हकीम अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मजीबूलअंसारी,मोहम्मद जाकिर अंसारी,रफीक अंसारी, खालिक खान,नसीम अंसारी,मुमताज़ आलम,शेर अली,अबू हुरैरा,अताउल्लाह अंसारी,अमालूद्दीन अंसारी,मसीहउद्दीन के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Response