पतरातु: विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों को नजरअंदाज कर PVUNL के द्वारा कटिया टाउनशिप में मनोरंजन / सुकृति, विजय कंस्ट्रक्शन एवं अन्य एजेंसियों के माध्यम से हाउसकीपिंग, क्लीनिंग, गार्डनिंग एवं अन्य कामों में विस्थापित प्रभावित को नहीं रखने से आक्रोषित गांव की महिलाओं ने आज दिनांक : 30/08/2024 को टाउनशिप के गेट के समक्ष धरने पर बैठ गईं। “विस्थापित प्रभावित के महिला-पुरुषों को बहाल करो” आदि नारा महिलाओं के द्वारा लगाया जा रहा था। तथा सभी महिलाओं के द्वारा कहा जा रहा था कि जब टाउनशिप बन जाएगा तो विस्थापित प्रभावित को स्थाई प्रवृत्ति के रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और बिना पॉलिसी बना ये लोगों को रखा जा रहा है यह विस्थापितो के साथ धोखा है और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है
प्रबंधन के आग्रह पर विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण प्रसाद, मुखिया श्री किशोर कुमार महतो, राजा राम प्रसाद, अब्दुल क्यूम अंसारी, प्रदीप महतो, प्रिय नाथ मुख़र्जी, कौलेश्वर महतो, मनु मुंडा आदि ने महिलाओं को समझा बुझा कर धरना को स्थगित करवाया।
पतरातू से गुलाम सरवर की खास रिपोर्ट