हाथियों के झुंड का आतंक थम नहीं रहा है ग्रामीण परेशान,दो बजे रात विधायक ग्रामीणों से मिलने पहुंचे
ओरमांझी:ओरमांझी प्रखंड में पिछले 6 दिनों से हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.शनिवार कि रात हाथियों के झुंड तापे से रामगढ़ की ओर खिड़दने के लिए काफी प्रयास किया गया,रात 8 बजे हाथियों के झुंड को मसाल जलाकर हाथी भगाव दस्ता के द्वारा चुटूपालु की ओर खदेडा गया है,रांची रामगढ़ मुख्य मार्ग पर गुजरने के लिए हाथियों को देखने के लिए सैकड़ो लोग जुड़ गए थे, हाथियों को रोड पर करने के लिए यातायात कुछ देर के लिए बाधित किया गया था,वन विभाग के कर्मचारी इस पर पूरी मशक्कत के साथ हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. शुक्रवार की रात विधायक राजेश कच्छप 2 बजे रात तक गगारी गांव में डटे थे,जहाँ हाथियों का झुंड आकर रुकी हुई थी,ग्रामीण काफी दहशत व भय में थे,जिस विधायक ढाढ़स बंधे हुए थे, वही विधायक ने कहा कि जितने मकान हाथियों ने छाती किया है सभी को सरकार की ओर से मुआवजा दिलाने का भरपूर कोशिश करूंगा, हाथियों ने पिछले 6 दिनों में दर्जनों मकानों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं, जबकि खेत में लगे धानों को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़े, हाथियों को भगाने के लिए पटाखे व मसाला की व्यवस्था की गई है, वन विभाग के कर्मचारी जान जोखिम में रखकर हाथियों को भगाने का काम कर रहे हैं,हाथी भगाव दस्ता के साथ वन विभाग के कर्मचारी, ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी वनरक्षक शिवनारायण महतो सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे,