सर्वधर्म सदभावना समिति की पहल से जनहित में सड़क मरम्मत का कार्य किया गया
रांची: मेन रोड स्थित उर्दू लाईब्रेरी के सामने बारिश के कारण महीनों से सड़क में गढ़ा हो जाने की सूचना वहां के स्थानीय लोग जिसमें मुख्य रूप से हाजी हकीम, मो. नेसार,मो. आलम, मो. मुश्ताक अहमद, मो. शाहिद सहित अन्य लोग उक्त गढ़े की मरम्मत के सिलसिले में सर्वधर्म सदभावना समिति से अपील की जिसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए सर्वधर्म सदभावना समिति की एक टीम समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम के नेतृत्व में शामिल मो. अब्दुल्लाह, जसीम हसन, परवेज आलम ( लालपूर), मो. नौशाद एवं मो. फिरोज अंसारी ने स्थल का निरीक्षण करते हुए तत्काल प्रभाव से रांची नगर निगम के पदाधिकारी ओमकार पाण्डेय से बात कर उन्हें सड़क की जर्जर स्थिति से अवगत कराया एवं जनहित में अविलम्ब मरम्मत का अनुरोध किया।
ओमकार जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए एक घंटे के अन्दर गढ़ा मरम्मत करने का काम किया जसके लिए उक्त क्षेत्र के लोग सर्वधर्म सदभावना समिति के लोगों का आभार व्यक्त किया। नगर निगम द्वारा त्वरित गति से समस्या का समाधान के लिए सर्वधर्म सदभावना समिति ने ओमकार पाण्डेय सहित नगर निगम के पदाधिकारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए शुक्रिया अदा किया। मालूम हो कि उक्त गढ़े के कारण लोग काफी परेशान थे एवं बड़ी दुर्घटना की सम्भावना बनी हुई थी जिस से लोगों को निजात मिला।