मिल्लत एकेडमी स्कूल रांची के अस्सी दशक के शिक्षकों को पूर्ववर्ती छात्रों ने सम्मानित किया।


शिक्षक दिवस की संध्या से तीन दिवसीय कार्यक्रम “उस्ताद के घर चलो अभियान” कार्यक्रम मिल्लत एकेडमी स्कूल,हिंदपीड़ी, रांची के 1982 से 2000 तक के शिक्षक एवं प्राचार्य को मिल्लत एकेडमी स्कूल रांची के पूर्ववर्ती छात्रों ने शिक्षकों के आवास जाकर उन्हें सम्मानित कर उपहार दिया.
शिक्षकों में प्राचार्य शमीम सर,महफ़ूज़ सर,करीम सर,सलमा मैड़म,ईशरत मैड़म,डॉ मौलाना ओबैदुल्लाह क़ासमी,मो शहबान सर, हसीना मैड़म एवं मिल्लत एकेडमी स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र एवं निदेशक,शिक्षक सहित फिल्ममेकर अशरफ़ हुसैन के घर जाकर मिला गया।
सभी प्यारे शिक्षकों ने एक दूसरे पूर्ववर्ती छात्रों को स्कूल की पुरानी यादों से पहचाना और आज के व्यक्तिगत एवं सामाजिक कार्यों से अवगत हुए।
पूर्ववर्ती छात्र जो नौकरी,बिल्डर,जॉबमेकर, बिज़नस,अधिवक्ता,समाजसेवा,मानवाधिकार एवं सभ्य समाज में अपना योगदान दे रहें है।
शिक्षक आपने छात्रों से दो से तीन दशक बाद मिलकर काफ़ी ख़ुश और भावुक हुए साथ ही पूर्ववर्ती छात्र भी आपने शिक्षकों से मिलकर भावुक एवं गर्वान्वित हुए।
मिल्लत एकेडमी स्कूल रांची के पूर्ववर्ती छात्र दुनिया के लगभग हर हिस्सें में मौजूद है,जो बेहतर नौकरी और व्यवसाय से समाज,स्कूल और रांची का नाम रौशन कर रहें है।

मिल्लत एकेडमी स्कूल के सभी शिक्षकों एवं पूर्ववर्ती छात्रों के साथ मिलकर सितंबर में गेट टू गैदर कार्यक्रम को अंज़ाम दिया जाएग।
पूर्ववर्ती छात्रों में सीनियर हाज़ी नफ़ीस,ज़ुबैर खान,मो सैफ़,मो साज़ली,तनवीर मुजीबी, सरफ़राज़ मोहसिन,मो फ़हीम,दिलशाद गनी,जावेद अख़्तर राजा,नदीम खान,इमरान खान,अधिवक्ता अशरफ़,शाहिद हसन,नदीम अख़्तर शामिल थे।
….मिल्लत एकेडमी स्कूल पूर्ववर्ती छात्र वेलफेयर एसोसिएशन,रांची….
(ज़ुबैर खान एवं जावेद अख़्तर द्वारा जारी)
