Saturday, October 5, 2024
Blog

ओरमांझी के डहु में मिलादुन्नबी का जलसा व जुलुस क़ो लेकर हुई बैठक

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी के डहु में मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा साथ ही जलसा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शनिवार की संध्या डहु में विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई,जिसमें निर्णय लिया गया कि प्यारे नबी स.के इस दुनिया में आने की खुशी में गांव स्तर पर पूरे अकीदत के साथ 16सितंबर क़ो जुलूस निकाल कर मिलादुन्नबी मनाया जाएगा,जुलूस के अलावा 15 सितंबर को रात में जलसा मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा, जलसा में झारखंड के अनेकों आलिम ए दीन व नाते रसूल पढ़ने वाले शायर क़ो बुलाया जाएगा,जो अपने नात पाक से क्षेत्र क़ो इस्लामी माहौल में रंग देंगे.मिलादुन्नबी के जलसा में हिंदू मुस्लिम एकता सदभाव व भाईचारगी को बढ़ावा देने पर भी भासण की जाएगी, बैठक की अध्यक्षता कर रहे सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि मिलादुन्नबी का जुलूस शांति और सद्भाव के साथ निकाला जाएगा, जुलूस में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए युवाओं की टीम गठित कर जिम्मेदारी दी जाएगी,वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि मिलादुन्नबी के जुलूस व जलसा में जरूर शामिल रहे,मिलादुन्नबी के जलसा में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप सहित अनेको सामाजिक अगुवा गण शामिल रहेंगे, बैठक में मुख्य रूप से सफिउल्लाहअंसारी ,अरशद अंसारी,रमजान अंसारी,ताहिर अंसारी,अब्बास अंसारी,हाफिजूल अंसारी, सैमूल अंसारी ,साजिद अंसारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।

Leave a Response