ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी के डहु में मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला जाएगा साथ ही जलसा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर शनिवार की संध्या डहु में विधायक प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई,जिसमें निर्णय लिया गया कि प्यारे नबी स.के इस दुनिया में आने की खुशी में गांव स्तर पर पूरे अकीदत के साथ 16सितंबर क़ो जुलूस निकाल कर मिलादुन्नबी मनाया जाएगा,जुलूस के अलावा 15 सितंबर को रात में जलसा मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा, जलसा में झारखंड के अनेकों आलिम ए दीन व नाते रसूल पढ़ने वाले शायर क़ो बुलाया जाएगा,जो अपने नात पाक से क्षेत्र क़ो इस्लामी माहौल में रंग देंगे.मिलादुन्नबी के जलसा में हिंदू मुस्लिम एकता सदभाव व भाईचारगी को बढ़ावा देने पर भी भासण की जाएगी, बैठक की अध्यक्षता कर रहे सफीउल्लाह अंसारी ने कहा कि मिलादुन्नबी का जुलूस शांति और सद्भाव के साथ निकाला जाएगा, जुलूस में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए युवाओं की टीम गठित कर जिम्मेदारी दी जाएगी,वहीं उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील किया है कि मिलादुन्नबी के जुलूस व जलसा में जरूर शामिल रहे,मिलादुन्नबी के जलसा में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजेश कच्छप सहित अनेको सामाजिक अगुवा गण शामिल रहेंगे, बैठक में मुख्य रूप से सफिउल्लाहअंसारी ,अरशद अंसारी,रमजान अंसारी,ताहिर अंसारी,अब्बास अंसारी,हाफिजूल अंसारी, सैमूल अंसारी ,साजिद अंसारी सहित अनेकों लोग मौजूद थे।
You Might Also Like
निर्वाचन से जुड़े पुलिस के हरेक स्तर के पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन संबंधी ट्रेनिंग अनिवार्य– के. रवि कुमार।
पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों ने झारखंड के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण।...
गूंगा नाला उच्च स्तरीय पुल का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन व विधायक राजेश कच्छप ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया
पुल बन जाने से सैकड़ो गांव जुड़ जायेंगे :राजेश कच्छप अनगड़ा:अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के बोंगाई बेड़ा में शुक्रवार क़ो झारखण्ड...
संथाल परगना के प्रभारी बने मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर
मुफ़्ती अब्दुल्लाह अजहर क़ासमी द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बधाई और शुभकामनाएं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा संथाल परगना का प्रभारी...
एमएसीपी पर संघ ने शिक्षा मंत्री से कहा संचिका का निष्पादन जल्द हो
आज दिनांक 4 अक्टूबर को अखिल झारखण्ड प्राथमिक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय शिक्षा मंत्री बैजनाथ राम से मिला। संघ...