रांची : रांची महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के तत्वावधान में कमिटी के कमिटी के महानगर अध्यक्ष सलाउद्दीन उर्फ संजू और लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद सज्जाद की अध्यक्षता में वर्ष 2024 के मुहर्रम के जुलूस निकाले जाने से सम्बन्धित आवश्यक बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई. जिसमें लीलू अली अखाड़ा से से जुड़े सभी 24 अखाड़ा के खलीफा मौजूद थे. जिसमे सर्वसम्मति से इस वर्ष 2024 के मुहर्रम का जुलूस पूरे अकीदत व एहतराम से तथा आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चांद नजर आ जाने के बाद मुहर्रम से सम्बंधित तमाम कार्यक्रम पूर्व की तरह प्रत्येक अखाड़े व इमामबाड़े में आयोजित किए जाएंगे एवं इस वर्ष के मुहर्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक अखाड़ा धारियों के लिए गाईड लाईन भी जारी कर दिया जाएग.
रांची महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी का गठन भी किया गया जिसमें महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन उर्फ संजू,उपाध्यक्ष रजी अहमद उर्फ राजा,महासचिव मोहम्मद शकील, सचिव मोहम्मद इनामुल, सचिव मोहम्मद कासिम, प्रवक्ता मोहम्मद चांद को बनाए जाने की घोषणा की गई. बैठक में मुख्य रूप से रांची महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष रज़ी अहमद उर्फ़ राजा, मोहम्मद शकील, बाबू, फिरोज खान, आजाद कुरेशी, राजू,जफर,शाद इनामुल समेत रांची महानगर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के सदस्य गण मौजूद थे.