Blog

मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा इकलौता पुत्र का बज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत

Share the post

ओरमांझी(मोहसीनआलम)-सिकीदीरी थाना क्षेत्र के ऊपर नगड़ू में शनिवार क़ो दिन के साढ़े तीन बजेअपरा तफरी मच गया जब नगड़ू गांव निवासी बुधराम महतो का इकलौता 20 वर्षीय पुत्र सत्येंद्र महतो का ठनका से मौत की खबर लोगों ने सुना, ने घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सत्येंद्र अपने घर से छोड़ी दूर पर बैल चरा रहा था।इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से वह उसके चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सत्येंद्र महतो की मौत की खबर सुनकरआसपास के लोग उनके घर में जुटना शुरू हो गये,सभी ने काफी अफसोस जाहिर किया,वहीं क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार महतो क़ो जब घटना की खबर मिला तो वह मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया, इस अवसर पर अनिल कुमार महतो ने कहा कि बुधराम महतो का बुढ़ापे का सहारा छीन गया, वहीं उन्होंने परिवार वालों को यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया,युवक की मौत से पूरा गांव में मातम छा गया है,युवक की मौत के अलावा क्षेत्र के भुसूर गांव में कंचन महतो की दो भैंसों की भी मौत ठनका की चपेट में आने से हो गई। कंचन महतो ने बताया कि दोनों भैंसो क़ो घर के बाहर रस्सी से बांधकर चारा दिया हुआ था,जिसे भैंस खा रहें थे ,और अचानक ठनका गिरने से दोनों भैंसो की मौत हो गई, जिससे लाखों रुपए के नुकसान हुआ है,उन्होंने सरकार से मुआवजा की मांग की है।

Leave a Response