Jharkhand News

प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव को मॉर्निंग ग्रुप ने किया स्वागत

Share the post

प्रेस क्लब रांची के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सचिव का मॉर्निंग ग्रुप रांची के तत्वाधान में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने आज सुबह चर्च कॉम्प्लेक्स के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रेस क्लब रांची के नए अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन और सचिव अमरकांत का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर मॉर्निंग ग्रुप के सदर अकील उर रहमान ने मेहमानों का स्वागत करते हुए मॉर्निंग ग्रुप के सदस्यों का परिचय करवाया।प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र लाल सोरेन को मॉर्निंग ग्रुप के सरपरस्त हाजी समी आजाद ने बुके देकर स्वागत किया जबकि सचिव अमरकांत को मॉर्निंग ग्रुप के सचिव एजाज़ आलम और नेशात अनवर ने बुके देकर उनका स्वागत किया मॉर्निंग ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीम अंसारी ने इस अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें जीत की बधाई दी

और नव निर्वाचित पदाधिकारियों से आग्रह किया की प्रेस समाज में बुराइयों के विरुद्ध मुहिम चलाए नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान देते हुए ग्रुप के मुख्य सरपरस्त हाजी हलीम अंसारी और एडिटर पोस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तकीम आलम ने सुरेंद्र लाल सोरेन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया जबकि ग्रुप के अध्यक्ष अकील उर रहमान और परवक्ता नेहाल अहमद ने प्रेस क्लब के नव निर्वाचित सचिव अमरकांत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वही समाज सेवी शर्फे आलम ने अतिथियों का सम्मान माला पहना कर किया,इस मौके पर जदीद भारत के खुर्शीद आलम,मॉर्निंग ग्रुप के उपाध्यक्ष अब्दुल खालिक नन्हू, अब्दुल मन्नान,नफीस अख्तर ,परवेज खान, मो मीर ,नौशाद खान,शार्फुल खान ,यूनुस खान,नसीम अख्तर,हसन सैफी प्रिंस,इकबाल अंसारी,शमीम मुजिबी,एजाज़ भाई ,
आदि मौजूद थे,

Leave a Response