Wednesday, September 11, 2024
Ranchi Jharkhand News

प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मिलकर मुबारकबाद दिया

रांची 14 फरवरी झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में झारखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन से मिला और नये सरकार के बनने पर बधाई दिया। प्रदेश जमीयतुल कुरैश के मिडिया प्रभारी गुलाम जावेद ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री को ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिनांक 18 फरवरी 2024 को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भी आमंत्रण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा हम अपना दिनाचार्य देख कर बताएंगे और पूरा कोशिश होगा कि आपके खुशी में शामिल रहुं।इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में मुजीब कुरैशी, गुलाम जावेद,फरहाद कुरैशी,गुलाम गौस कुरैशी पप्पू,सरफराज कुरैशी उपस्थित थे।

Leave a Response