All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

गरीब जरूरतमंदों के बीच तनवीर खान ने 400 कंबल वितरण किया

Share the post

रांची। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक तनवीर खान ने अपने आवास नाजीर अली लेन में ठंड को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों से आए ग़रीब जरूरतमंदों के बीच 400 चार सौ कंबल का वितरण किया । कंबल लेने के बाद गरीबों के चेहरे में मुस्कुराहट देखने को मिला । तनवीर खान ने कहा कि गरीबों की मदद करना बेहतरीन काम है । ऐसे शुभदायक काम में सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में भी गरीबों जरूरतमंदों को ढूंढ ढूंढ कर कंबल देने का कार्य हम लोग करेंगे । इस मौके पर, डॉक्टर एम हसनैन, रुस्तम अली समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response