रमजान में रोजा रखना सेहत के लिए भी फायदेमंद: डॉक्टर शाहबाज आलम
रांची: होपवेल हॉस्पिटल के निदेशक झारखंड के टॉप जीआई सर्जन डॉक्टर शाहबाज आलम ने रोजा से संबधित पूछे गए सवाल पर कहा कि यह महीना अल्लाह का महीना है। यह मुबारक महीना में हर नेकी का सवाब कई गुना बढ़ जाता है। जहां दीनी फायदा हैं वहां स्वास्थ्य फायदा भी...