BlogJharkhand News

इंद्रदेव मंडल राजमहल लोकसभा का सबसे योग्य उम्मीदवार : सुनील साहू

Share the post

खुशीलाल मंडल साहेबगंज जिला के संगठन सचिव एवं श्रीमती रिंकी कुमारी प्रखंड अध्यक्ष चुने गए

लोकहित अधिकार पार्टी का राजमहल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मछुआ सोसाइटी भवन में सम्पन्न हुआ

मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है ! सामाजिक न्याय , देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा ! इंद्रदेव मंडल पार्टी लोकसभा प्रत्याशी घोषित हैं , जो सबसे ज्यादा योग्य और इमानदार हैं !

विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी !

लोकहित अधिकार पार्टी राजमहल लोकसभा के उम्मीदवार इंद्रदेव मंडल ने कहा कि मैं राजमहल लोकसभा क्षेत्र का धरती पुत्र होने के नाते यहां की समस्याओं से भली भाँति परिचित हूँ ! चुनाव जीतने के बाद एक एक समस्याओं के समाधान हेतू पूरी ताकत लगा दूँगा !

मौके पर मो. शैफ अली , रिंकी कुमारी , प्रेमलाल यादव , रमेश कुमार ताँती , मनोज कुमार मंडल , शिवचरण मंडल , दिनेश कुमार ताँती , अमित मंडल , मनीषा देवी , कविता देवी , कोमल कुमारी , सोनी देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें !

Leave a Response