HomeRanchi Newsआरकेडीएफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर आयोजित, मेधा डेयरी का किया भ्रमण
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षणिक टूर आयोजित, मेधा डेयरी का किया भ्रमण
विशेष संवाददाता
रांची। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के होटल प्रबंधन विभाग ने शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया, जिसमें होटल प्रबंधन विभाग एवं बायोटेक्नोलॉजी के छात्र एवं छात्राओं ने मेधा डेयरी, रांची का भ्रमण किया। मेधा डेयरी की उत्पाद को कैसे बाजार में पहुंचाया जाता है? किस प्रकार से उत्पाद तैयार किया जाता है। छात्र-छात्राओं ने इसका बारीकी से अध्ययन किया।
मेधा डेयरी के सेल्स एवं मार्केटिंग हेड अमृतेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घर-घर तक दूध पहुंचाने का जिम्मा उठाने वाली मेधा डेयरी की स्थापना 2014 में हुई ।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान दीपक बी सिंह एडमिन एंड एचआर ने बताया कि मिल्क टैंकर से ठंडा दूध फैक्ट्री में लाया जाता है और फिर उसका वजन लिया जाता है। आधुनिक मशीन द्वारा दूध की गुणवत्ता की जांच की जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि पैकेट के दूध में कोई केमिकल नहीं मिलाया जाता है। नुकसानदायक बैक्टीरिया को मार दिया जाता है। पैकेट का दूध केमिकल रहित होता है इस प्रकार दूध को शुद्ध बनाया जाता है। शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्र एवं छात्राओं ने मेधा डेयरी के दूध के अतिरिक्त अन्य उत्पाद जैसे दही, पनीर, लस्सी, आइसक्रीम, गुलाब, जामुन इत्यादि कैसे बनाए जाते हैं, इसकी भी जानकारी प्राप्त की। शैक्षिक भ्रमण की टीम का नेतृत्व होटल प्रबंधन विभाग के सहायक प्रोफेसर अलका उरांव ने किया। साथ ही उनके सहयोगी के रूप में सहायक प्रो.शमीक चटर्जी एवं संजय प्रसाद रहे।

You Might Also Like
झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण
रांची: (आदिल रशीद) झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को हज से संबंधित जानकारी...
मरहबा का हज ट्रेनिंग कैंप एक मई को
मरहबा ह्यूमन सोसाइटी रांची की एक बैठक अंजुमन प्लाज़ा स्थित अल इल्हान टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस में सदर हाजी...
अकीलुर रहमान की बहन रातु रोड कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक
oplus_3145728 रांची: (आदिल रशीद) सेंट्रल मुहर्रम कमिटी रांची, इमाम बख्श अखाड़ा रांची के महासचिव अकिलुर रहमान की बहन मोहम्मद अफान...
वक्फ एक्ट 2025 को लेकर कांके हल्का के हुसीर ईदगाह में बैठक
वक्फ ज़मीन की लड़ाई नहीं बल्कि संविधान की रक्षा की लड़ाई है: मौलाना नैय्यर इकबाल 30 अप्रैल को घर, मकान,...