Saturday, July 27, 2024
Jharkhand News

झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट में प्रमथनाथ मध्य विद्यालय, हिनू की छात्रा को मिला तृतीय पुरस्कार

वरीय संवाददाता
रांची। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में “झारखंड वोटर अवेयरनेस कॉन्टेस्ट” के नाम से सभी आयु समूहों के बीच मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमथनाथ मध्य विद्यालय, हिनू की कक्षा 6 की छात्रा गुड़िया कुमारी, पिता–मुन्ना यादव, माता–सोनी देवी, निवास–साकेत नगर, हिनू ,ने पोस्टर डिजाइन के एमेच्योर कैटेगरी में पूरे झारखंड में तृतीय पुरस्कार जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।29 अप्रैल को कैबिनेट (निर्वाचन) विभाग, एचईसी कॉलोनी, सेक्टर–2, धुर्वा में आयोजित कार्यक्रम में इन्हें पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ तीन हजार रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के सचिव इंद्रजीत चटर्जी और सहायक शिक्षक सौरभ कुमार दुबे के दिशा निर्देश में गुड़िया कुमारी ने दिव्यांग मतदाताओं के प्रति चुनाव कर्मचारियों के समर्पण भाव को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर का डिजाइन तैयार किया था।

गुड़िया कुमारी की रुचि चित्रकला में बहुत पहले से ही रही है। विद्यालय में आयोजित परीक्षा में भी इन्होंने अपने हुनर का परिचय दिया है। इन जैसे बच्चों के प्रतिभा को बढ़ाने के लिए विद्यालय के अंतर्गत वाणी चित्रकला केंद्र संचालित की जाती है। विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यगण, शिक्षक–शिक्षिकाएं और छात्र–छात्राएं इस सफलता से बहुत ही खुश है और उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए इनके बेहतर भविष्य की कामना की है।

Leave a Response