आर टी सी कॉलेज दरदाग में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित,विजेता खिलाड़ी हुए सम्मानित


ओरमांझी(मोहसीनआलम): रामटहल चौधरी महाविद्यालय दरदाग में शुक्रवार को केंद्र सरकार खेलकूद विभाग के फिट इंडिया द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. जिसको उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, इस दौरान अतिथियों को छोड़कर झारखंडी गीत संगीत व नृत्य किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान खो-खो को लोगों ने खूब पसंद किया, जिसकें विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेमंटो और मैडल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान छात्र छात्रों एवं टीचरों ने स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद एवं प्रत्येक दिन व्यायाम करने का शपथ लिया, इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि फिट इंडिया के करण सर्वाणि ने कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को खेलकूद से जोड़ने स्वस्थ रहने के लिए अनेक तरह तरीके अपनाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है,

केंद्र सरकार की यह योजना लोगों को स्वस्थ रखना के प्रति जागरूक बना रही है. इस अवसर पर मुख्य रूप से रुद्रा नरायण महतो,डाॅ.पारस नाथ महतो,प्राचार्य बी.बी.नीरज,डीग्री काॅलेज के प्राचार्य डाॅ.भीम महतो, शैलेन्द्र मिश्र,सुरेश प्रसाद ,प्रो.एकबाल अंसारी प्रो.योगेन्द्र ठाकुर,प्रो.रामकुमार महतो,प्रो.गफ्फार अंसारी,प्रो.अलका तिर्की,प्रो.शशि मिश्रा,प्रो.रेणु चौधरी,प्रो.अशोक कुमार,कृष्ण कुमार,मीनू कुमारी,

कमला सरोज,गुलशन सिन्हा,रामप्यारे महतो,टिकेश्वर चौधरी,मंजूमा नाजी,सरोज कुमारी,पुष्पा टोप्पो,अनिल कुमार,रेणु कुमार,अमिता कुमारी,मीनाक्षी कुमारी,अनुराधा अनीता कुमारी,रीना भारती,सुमन कुमार महतो,पंकज कुमार,अजय सिंह मुंडा,राहुल,संगीता,किशन,प्रेमचंद, अरविंद सहित काॅलेज सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

