All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand News

रांची पब्लिक स्कूल में नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई हुनर

Share the post

रांची: रांची पब्लिक स्कूल हिंदपीढ़ी रांची के नेतृत्व में नॉन फायर कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्री नर्सरी से दसवीं क्लास के छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी ने कुछ न कुछ नया बनाने और कुछ रचनात्मक प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया। बिना गैस, बिना आग के प्रयोग के प्रतियोगिता में अनेक प्रकार के स्वादिष्ट पकवान बनाएं। जिसमें फ्रूट क्रीम,भेलपूरी ,दही बड़े, सैंडविच, माकुती, मिल्क शेक, ग्रीन सलाद, फ्रूट सलाद, नारियल के लड्डू आदि को तैयार कर विद्यार्थियो ने अपने-अपने पकवानों की विशिष्टताओं का प्रदर्शन किया।

स्कूल सचिव मो तौहीद ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता के मुख्यातिथि चेयरमैन मो सईद, और डायरेक्टर प्रोफेसर जावेद अहमद थे। स्कूल की प्रिंसिपल सना जावेद, उप प्रिंसिपल शबनम परवीन ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि बिना ईंधन के भोजन बनाना पर्यावरण के लिए अच्छा है। साथ ही विपरीत स्थितियों में ये हमें आत्मनिर्भर भी बनाते हैं। कार्यक्रम में स्कूल से सभी शिक्षक, स्टाफ एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

Leave a Response