Saturday, July 27, 2024
Blog

मदरसा मजहारुल उलूम ईरबा में तकमीले हिफ्ज का मुकाम हासिल किए सात बच्चो को किया गया सम्मानित

ओरमांझी– राजधानी रांची के ईरबा गांव में स्थित मदरसा मजहारुल उलूम इरबा रांची में बृहस्पतिवार को तकमीले हिफ्ज का मुकाम हासिल किए सात बच्चो को सम्मानित किया गया। ईरबा मदरसा मजहारुल उलूम में 7 तकमीले हिफ्ज बच्चो ने कुरान-ए-पाक का पाठ मुकम्मल कर लिया है। जिसमे हाफिज मोहम्मद हुजैफा,हाफिज मोहम्मद सलमान, हाफिज मोहम्मद अरमान,हाफिज मोहम्मद शोएब, हाफिज मोहम्मद आबिद,हाफिज मोहम्मद सरफराज, हाफिज मोहम्मद जुनैद शामिल है। इन सभी सात बच्चों के सम्मान में मदरसा मजहारुल उलूम में बृहस्पतिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वही कुरान के सभी तीस पारों (अध्याय) को उच्चारण सहित पूरा कराने में उनके उस्ताद मुफ्ती इमरान नदवी, मुफ्ती वसी उर रहमान नदवी, मौलाना समीउल हक मजाहिरी, हाफिज सलामत, हाफिज तबरेज, मुफ्ती फुरकान, कारी जान मोहम्मद, कारी शाकिर, कारी नफीस, मास्टर अब्दुल कुद्दुस सराहनीय योगदान रहा। तकमीले हिफ्ज बच्चों ने कुरान की सूरह फातिहा पढ़कर सुनाया। जिसके बाद तकमीले हिफ्ज किए बच्चो को इनाम से नवाजा गया। तालिब ए इल्म 7 बच्चों ने जो काम करके दिखाया उससे उनके अभिभावकों के साथ उनको पढ़ाने वाले उस्ताद भी काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। वही मदरसा मजहारुल उलूम इरबा रांची में राज्य भर के यतीम व गरीब बच्चे विभिन्न जगहो से आकर कुरान की तालीम हासिल कर रहे हैं। इसने हजारों हाफिज और आलिम पैदा किया जिनके इल्म की रोशनी से आज सिर्फ ईरबा ही नहीं बल्कि आस पास के लोग भी फायदा उठा रहे हैं। इस दौरान मुफ्ती अबु ओबेदा, कारी मोइन अंसारी, अतहर इमाम, मौलाना साबिर, मौलाना तलहा नदवी,मौलाना इस्माईल क़ासमी, मुफ्ती सोहैल, इम्तियाज ओहदार सदर मरकजी कमेटी इरबा, अरशद अंसारी सेक्रेटरी, नईम उर्फ हुमायु अंसारी नौजवान कमिटी सदर, मुज्तबा बब्लू, सरफराज, वसीम अंसारी के इलावा मदरसा मजहारुल उलूम ईरबा के सभी बच्चे और ईरबा और इरबा के आस पास के बहुत सारे लोग मौजूद थे।

Leave a Response