मानवता सेवा ही सबसे बड़ा धर्म नेशनल यूथ यूनिटी संस्था ने जरूरतमंदों के बीच बाटा कंबल


आज दिनांक 15 दिसंबर दिन रविवार को नेशनल यूथ यूनिटी संस्था के द्वारा बढ़ती ही ठंड की प्रकोप को देखते हुए सनराइज एकेडमी स्कूल मनीटोला,डोरंडा में जरूरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया।
संस्था के सेक्रेट्री जनाब गुलाम गौस ने कहा हमारी संस्था हर साल जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण करती है और सभी सामाजिक कामों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है और आने वाले दिनों में भी जनहित में कार्य करते रहेगी ।
समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा मानवता सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इंसान का दुनिया में आने का पहला मकसद अल्लाह का इबादत करना दूसरा खिदमते खल्ख करना यानी अल्लाह के बंदों का सेवा करना है नेशनल यूथ यूनिटी संस्था के द्वारा समाज में हमेशा अच्छा कार्य किया जाता है और इनके हर अच्छे कामों में हम इनके साथ रहेंगे इंशाल्लाह….
कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमिटी के सेक्रेट्री गुलाम गौस समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
