मुस्लिम लॉ में उत्तराधिकारी एवं परिवारिक विवाह पर सेमिनार 13 को
झारखंड के सभी जिला से अधिवक्ता एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे
रांची: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वाधान में दिनांक 13 दिसंबर 2023 को 5:30 बजे शाम से गोस्सनर कॉलेज थियोलॉजिकल हाल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया है। जिसका विषय है “मुस्लिम लॉ में उत्तराधिकारी एवं परिवारिक विवाह”। इस सेमिनार के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डॉक्टर एसएन पाठक होंगे। जिसकी अध्यक्षता ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष हजरत मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी करेंगे। एवं विशिष्ट अतिथि एक्स आई एस एस के निदेशक मरियानुस कुजूर होंगे।
उक्त जानकारी आज अंजुमन मीडिया हॉल में प्रोग्राम के कनवीनर अधिवक्ता ए अल्लाम, को कनवीनर मुमताज़ खान ने दी। वह शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर मजीद आलम, एवं कन्वीनर अधिवक्ता ए आलम होंगे। इस सेमिनार में मुस्लिम लॉ में विरासत कानून पर विचार विमर्श और व्याख्यान होगा। जिसमें झारखंड के वरीय अधिवक्ता, न्यायाधीशगण, न्यायविद एवं काज़ी साहब भाग लेंगे। और लोगों को जानकारी देंगे। साथ ही यह बताया जाएगा कि लोगों में मोहम्मडन लॉ के बारे में जो फैली भ्रांति है उसे दूर किया जाएगा। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय के ए अललाम,को कनवीनर मुमताज अहमद खान, एके रसीदी, रियाज शरीफ सचिव, के अलावा अधिवक्ता अज़हर खान, अधिवक्ता हाफीजुद्दीन अंसारी, अधिवक्ता मजहरूल हक़, अधिवक्ता अब्दुल रऊफ अंसारी, अधिवक्ता गुफरान खान, अधिवक्ता हिमायू रशीद, अधिवक्ता सलीम इब्राहिम खान, मौलाना मंजूर इटकी, अधिवक्ता नसर इमाम, अधिवक्ता सुल्तान खान, अधिवक्ता शीश आलम, अधिवक्ता अजहर खान, अधिवक्ता हैदर अली, अधिवक्ता विजल रहमान, अधिवक्ता मोहम्मद तबरेज, अधिवक्ता महफूज आलम, समेत कई लोग थे।