बंद के मद्दे नजर धारा 144 लागू
सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू
रांची: अनुमंडल पदाधिकारी ने आज एक लेटर जारी किया। जिसमे लिखा है कि प्राप्त सूचनानुसार संगठनों / अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 08.04.2023 को माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड सरकार के आवास का घेराव किये जाने की सूचना है। दिनांक 08.04.2023 को झारखण्ड पाहन महासंघ, राँची द्वारा राँची बंद का आह्वान किया गया है। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, राँची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची के संयुक्तादेश (ज्ञापांक 708 /वि०व्य0 दिनांक 06.04.2023) में निहित निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में किसी तरह के जुलूस, रैली, प्रदर्शन, घेराव आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। इसके मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर, राँची द्वारा दं०प्र०सं० की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री आवास एवं सचिवालय के 200 मीटर की परिधि में निम्न प्रकार की निषेधाज्ञा की गई है :-*
*1- उक्त क्षेत्र में पाँच या पाँच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होना या चलना। (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों एवं धार्मिक तथा अंत्येष्टि कार्यक्रम को छोड़कर)।*
*2- किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे- बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)।*
*3- किसी प्रकार का हरवे-हथियार जैसे लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर निकलना या चलना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों / कर्मचारियों को छोड़कर)।*
*4- किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली या आमसभा का आयोजन करना।*
*5- किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करना (सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को छोड़कर)।*
*यह निषेधाज्ञा दिनांक 08.04.2023 के प्रातः 08.00 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक के लिए लागू रहेगा।*
You Might Also Like
2019 विस चुनाव से इस बार प्रत्याशियों की संख्या ज्यादाः के रवि कुमार
प्रथम चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी संपन्न, दूसरे चरण के लिए हुई स्क्रूटनी आदर्श आचार संहिता लागू होने...
ओरमांझी कांग्रेस प्रखंड कमेटी ने बरवे में बूथ स्तर के कार्यकर्त्ताओं संग की बैठक
कार्यकर्ता संगठन का रीढ़ होते हैं प्रत्याशी को चुनाव जीतने में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होता है:राजेश कच्छप1 ओरमांझी-राजेश कच्छप...
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ कि बैठक
लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद की अध्यक्षता एक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें लोहरदगा...
मतदाता सूची में नाम होने पर वोटर आईडी कार्ड के अलावा अन्य 12 डॉक्यूमेंट दिखाकर भी कर सकते हैं मतदान– के. रवि कुमार
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में राजनीतिक दलों...