Thursday, October 10, 2024
Ranchi News

सविता मेडिकल फाउंडेशन संस्था का अनावरण

रांची: सविता मेडिकल फाउंडेशन संस्था का अनावरण प्रेस क्लब रांची में किया गया। सविता मेडिकल फाउंडेशन एक रजिस्टर्ड संस्था है इसका कार्यालय मैक्स ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल अमेठी नगर नामकुम रांची के सेकंड फ्लोर में स्थित है ।इसका मुख्य प्रबंध निदेशक डॉक्टर अरुण कुमार दास ने कहा कि इस संस्था के मुख्य उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के हर संभव निदान करना है ।यह संस्था हर तरह के स्वास्थ्य स्वास्थ्य क्षेत्र में सहायता प्रदान करने की कोशिश करेगी ।

इसके लिए आसपास के गांव में एक टीम बनाकर सर्वे करा कर ऐसे लोगों को पहचान किया जाएगा और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी हर तरह की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर सरिता मेडिकल फाउंडेशन के सचिव अपने अस्पताल से जिनको सत्यजीत कुमार ने कहा कि किसी भी मरीज को अगर किसी भी तरह का परेशानी है तो उसे हर तरह की स्वास्थ्य संबंधी मोहल्ला करना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए समय-समय पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन अलग-अलग क्षेत्र में किया जाता है।

Leave a Response