Ranchi News

भूखे की भूख मिटाना बहुत बड़ी इबादत है

Share the post

रांची: आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष इजाज गद्दी के द्वारा शुक्रवार को गरीबों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण कर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि यौमे जुमा गरीबों का दिन है। यौमे मसाकीन है। गरीबों की किसी भी तरह से मदद करना इबादत है। ये जज़्बा जुनून हर इंसान में नहीं पाया जाता, लेकिन अल्लाह जिन्हें तौफीक देता है वो नेक काम करते हैं। आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष और उनके सदस्यों को अल्लाह इनसे बेहतर कार्य ले रहा है। दुआ करें अल्लाह इनसे और बड़ा बड़ा काम लें।

Leave a Response