Jharkhand News

रातू रोड कब्रिस्तान में किया गया पौधारोपण

Share the post

रांची: अंजुमन जाफरिया रांची के द्वारा शहर में पौधारोपण का काम मस्जिद जाफरिया के प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी के नेतृत्व में शहर में वृक्षारोपण शुरू किया गया। रातू रोड कब्रिस्तान में करीब 50 पेड़ लगाये गये। जो समय की मांग है। लोगों ने अंजुमन जाफरिया वर्किंग कमेटी के सक्रिय सदस्य सैयद फ़राज़ अब्बास के प्रयासों की सराहना की।

इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया रांची वर्किंग कमेटी के सदस्य नजीब अहमद, वसीम अहमद, जावेद अहमद, सोहेल सईद और अंजुमन जाफरिया के निहाल हुसैन, प्रो आगा जफर, डॉ गजनफर अब्बास, अमौद
अब्बास, सैयद शाहरुख रिजवी, हैदर अली, हाजी इकबाल हुसैन, ताबिश अली, कादिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। और अंजुमन जाफरिया के कार्य की सराहना की। मौलाना सैयद तहबीहुल हसन ने शहर के सभी संगठनों से अपील की है कि वे आगे बढ़ें और अपने बुजुर्गों के नाम पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं।

Leave a Response