मुख्य सचिव को लेटर देकर की शिकायत कहा,


सेवानिवृत्ति के पश्चात् भी सरकारी बंगले का उपयोग कर रहे वन संरक्षक

रांची: ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के पूर्व सदस्य सह अध्यक्ष झारखंड राब्ता हज कमिटी के हाजी मतलूब इमाम ने मुख्य सचिव झारखंड सरकार को एक लेटर देकर सेवानिवृत्त हो चुके संजय श्रीवास्तव पर कार्रवाई करने की मांग की। लेटर में लिखा है कि आपको सूचित करना है कि श्री संजय श्रीवास्तव, भा०व०से०, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख दिनांक 30.11.2024 को सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं परन्तु अब तक उनके द्वारा डोरण्डा स्थित सरकारी बंगला संख्या-10 जो कि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के लिए कर्णाकिंत है को अब तक खाली नहीं किया गया है एवं सेवानिवृत्ति के 90 (नब्बे) दिनों के पश्चात् भी उनके द्वारा सरकारी बंगला संख्या-10 एवं बंगले में कार्यरत गार्ड, माली, खानशामा, ड्राइवर एवं आदेशपाल आदि का उपयोग किया जा रहा है जिस पर वन प्रशासन भी मौन है।
जबकि किसी कनिय पदधिकारी, कर्मचारी एवं आदेशपाल ईत्यादि द्वारा सरकारी क्वार्टर को सेवानिवृत्ति के पश्चात् खाली नहीं किया जाता है तो सरकार द्वारा उन्हें देय पावनाओं का भुगतान रोक दिया जाता है। परन्तु श्री संजय श्रीवास्तव, भा०व०से० सेवानिवृत्त को सभी प्रकार का भुगतान किया जा चुका है। विश्वस्त सुत्रों से ज्ञात हुआ है कि श्री श्रीवास्तव सेवानिवृत्ति के पश्चात् झारखण्ड सरकार के अन्य विभागों में नियुक्ति के लिए प्रयासरत है और सम्भवतः इसी कारण उनके द्वारा सरकारी बंगला को खाली नहीं किया जा रहा है। जबकि उक्त बंगला प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के लिए कर्णाकिंत है।
श्री श्रीवास्तव के सेवानिवृत्ति के पश्चात् श्री सत्यजीत सिंह, भा०व० से० प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं उन्हें एवं वर्तमान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री अशोक कुमार, भा०व० से० को भी उक्त बंगला आवंटित नहीं किया गया।
अतः महाशया से सादर अनुरोध है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए श्री श्रीवास्तव से उक्त बंगला खाली करवाने की कार्रवाई की जाए एवं जब तक उनके द्वारा बंगला खाली नहीं किया जाता है, तब तक उनसे उक्त बंगला का किराया वसूलने की कार्रवाई की जाय।
