कोकदरो में नवनियुक्त अंजुमन कमेटी के जिम्मेदारों का शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी मुबारकबाद
अब्दुल मज़ीद अंसारी ने सदर पद व सेक्रेटरी पद पर
तबारक हुसैन ने ली शपथ
समाज के लोगों की सेवा अपने परिवार के सदस्यों की तरह करूंगा: अब्दुल मजिद अंसारी
कांके-अंजुमन कमिटी कोकदरो इस्लामपुर के नवनियुक्त सदर सेक्रेटरी,व मेंबरों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को दोपहर आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में सदर पद पर अब्दुल मजीद अंसारी ने शपथ ली, जबकि सेक्रेटरी पद पर तबारक हुसैन ने शपथ लिया। सदर व सेक्रेटरी के शपथ ग्रहण के बाद बारी बारी से सभी मेंबरों ने शपथ लिया। मालूम हो कि 14 मई को अंजुमन कमेटी कोकदरो इस्लामपुर का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से बैलेट पेपर से हुआ था। जिसके लिए निर्वाचन कमेटी का भी गठन किया गया था।