Saturday, October 12, 2024
Ranchi Jharkhand

इफ्तार पार्टी में अमन व शांति के लिए रोजेदारों ने मांगी दुआ

माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है: तनवीर खान

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष तनवीर खान के आवास पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन बुधवार शाम को किया गया। जिसमें मौजूद रोजेदारों ने अमन चैन के लिए दुआ मांगी। कार्यक्रम में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। कांग्रेस नेता तनवीर खान ने कहा कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। सामूहिक इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए।

दरगाह कमिटी और वार्ड 45 पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी और मो गुलाम सरवर पिंकु ने कहा कि रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं। हाफिज नौशाद ने कहा कि रोजा रखने के साथ-साथ नमाज, तराहवी तिलावत भी पर भी ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर मो गुलाम सरवर पिंकू डोरंडा, मुख्तार खान लालू, राजा हसन, अनिस गद्दी, मुश्ताक खान, शकील खान, परवेज खान, बुलंद अख्तर, मोहसिन, पत्रकार आदिल रशीद, शाहबाज खान, दबीर अख्तर, तबरेज अख्तर, अमीर खान, समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Response