सर्वधर्म के प्रतिनिधि नव पदस्थापित उपायुक्त रांची आदरणीय श्री मंजूनाथ भजंत्री से मिलकर उन्हें बधाई दी


सर्वधर्म के प्रमुख प्रतिनिधिगण रांची के नव पदस्थापित उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री से मिलकर उन्हें पगड़ी, बुके एवं शाल देकर उनका भव्य स्वागत किया एवं रांची के सर्वधर्म के पर्व त्योहारों को आपसी भाईचारा एवं सौहार्द से सम्पन्न कराने में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराते हुए भविष्य में भी सहयोग करने की बात कही। उपायुक्त रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सारे लोगों की बातों को गम्भीरता से सुना एवं अपने सम्बोधन में अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही साथ ही साथ यह भी कहा कि वाट्सएप पर यदि कोई भड़काऊ बातें किसी के द्वारा पोस्ट किया जाता है तो उसे फार्वड करने के बजाय तुरंत स्थानीय थाना को या वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को अवगत कराएं ताकि समय रहते उसे रोका जा सके।

उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी के द्वारा भड़काउ बातें भी की जाती हैं तो उनका जवाब न देकर संयम से काम लें। उन्होंने एकता, भाईचारा एवं आपसी सौहार्द कायम रखने हेतु प्रशासनिक स्तर पर अपने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से श्री महावीर मंडल रांची के पूर्व अध्यक्ष जयसिंह यादव, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान,कर्बला चौक दुकानदार समिति के अध्यक्ष हाजी माशूक, गुरूनानक स्कूल के सेक्रेटरी परमजीत सिंह टिंकू,अशोक यादव, परवेज आलम ( लालपूर), नौशाद आलम, मौलाना आजाद कालेज के परवेज आलम, बंटी यादव, कमलेश यादव , जसीम हसन, अब्दुल खालिक नन्हू , तनवीर आलम शामिल थे।

