Saturday, October 5, 2024
Blog

राज्यसभा सांसद ने किया ईराकिया गर्ल्स स्कूल पुरानी बिल्डिंग का उद्घाटन

शिक्षा जागरूकता पर लगातार काम कर रही है जमीयतुल इराकीन: सैफुल हक

बिल्डिंग उद्घाटन के पश्चात कमिटी ने जीबी की मीटिंग रखी, जहां सेक्रेटरी रिपोर्ट पेश की गई

रांची : जमीयतुल इराकीन की पुरानी बिल्डिंग जो कलालटोली में है पिछले 30 वर्षो से बंद थी उसे दोबारा चालू किया गया है। जहां पूरी हाईटेक स्कूल जो सारे समुदाय के लोगों को इससे सुविधा मिले, स्कूल शुरू कर किया जा रहा है। इस स्कूल का आज विधिवत उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी के हाथों हुआ।

इस मौके पर जमीयतुल इराकीन ने राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी को एक ज्ञापन देकर बताया कि रांची की ईराकिया गर्ल्स स्कूल, कलाल टोली , राँची कि पुरानी बिल्डिंग का जीनिर्णोद्वार वर्तमान कमेटी के द्वारा किया गया। इसमें 15 लाख रुपया लगभग र्खच हुए। एवं अप्रयाप्त मद के कारण कक्षा 1 से कक्षा 6 के छात्राओं के लिए बेंच /डेस्क एवं टेबल कुर्सी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। और हमारी नई बिल्डिंग में बोरिंग भी नहीं है।

राज्यसभा सांसद से मांग की कि वह अपने सांसद मद से हमारी कमेटी को मदद करें। इस मौके पर बोलते हुए जमीयतुल इराकीन के महासचिव सैफुल हक ने कहा कि कमेटी 18 माह में कई काम की है। हमारा प्रयास है कि रांची में एक गर्ल्स हॉस्टल 50 बेड का बनाया जाए, उन्होंने कहा कि कमेटी ने अभी एक लाइब्रेरी बनाई है जहां बच्चे स्टेडी कर सकते हैं और कर रहे है। कमेटी आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फीस और किताब के लिए जो हमारे पास फंड होता है उससे भी लगातार मदद करती रही है। बिल्डिंग उद्घाटन के बाद जमीयतुल इराकीन कमिटी की जीबी की मीटिंग कर्बला चौक स्थित गुलशन मैरेज हॉल इराकी बिल्डिंग में हुई। जिसकी अध्यक्षता हसीब अख्तर ने किया, संचालन मुस्तकीम आलम ने किया, लोगों का स्वागत सेक्रेटरी सैफउल हक ने किया। साथ ही सेक्रेटरी रिपोर्ट पढ़कर लोगों को सुनाया, और हिसाब किताब का बेवरा दिया। जीबी की मीटिंग में सैकड़ो लोग मौजूद थे।

वर्तमान कमेटी के काम को लोगों ने सराहा, मेहमानों का शुक्रिया निगरा के अफरोज आलम ने किया। मेहमानों में गया से आए डॉक्टर हामिद, प्रोफेसर आफताब आलम, काबिल हुसैन, डॉ जमील, मोहम्मद मजहर, पूर्व सदर मजहर अली, प्रोफेसर अनिसुर रहमान, गुलाम सरफराज, गयासुद्दीन मुन्ना, अंजुमन के महासचिव डॉक्टर तारिक हुसैन ,

फैज फारुकी ,अत्ताउर रहमान,एजाजुर रहमान, आरिफ हुसैन, फैज़ फारूकी, फारूक ए आज़म, इनामुल हक,सुल्तान जुबेर मंजूर आलम, एजाज अहमद,सेराजुद्दीन, शाहबुल हक, खजांची मुजाहिद सोहैल, उपाध्यक्ष दस्तगीर आलम ज्वाइंट सेक्रेटरी गयासुद्दीन, अरशद शमीम, जावेद शहजाद, मुजाहिद इस्लाम ,मोहम्मद ओसामा ,अब्दुल गफूर सजली, नयर परवेज, मतीन उर रहमान,कमालुद्दीन परवेज आलम, मोहम्मद नईम मुस्तकीम आलम समेत कई गण्यमान लोग उपस्थित हुए।

Leave a Response