रांची ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन के द्वारा 24 सितंबर 2022 से 15 अक्टूबर 2023 तक 22 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान ज्ञानवर्धक अध्यापक प्रतिभाओं का पोषण परिवर्तनकारी समाज आयोजित किया जा रहा है। प्रेस वार्ता को डॉक्टर सरफराज आलम सचिव ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन व अभियान के प्रदेश संयोजक नकीब अहमद ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा सामाजिक परिवर्तन की जिम्मेदारी शिक्षा और सीखने में निहित है। एक शिक्षक की भूमिका कक्षा की दीवारों से परे तक फैली हुई है। इस अभियान के माध्यम से हमारा लक्ष्य शिक्षकों को पारंपरिक शिक्षण विधियां से नवीन दृष्टिकोण की ओर आगे बढ़ाना उनकी स्थिति के प्रभावों को बढ़ाते हुए जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना है। छात्र सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का दूसरा साधन है छात्रों को आत्मविश्वास को बढ़ावा देना उच्च शिक्षा की राह को आसान बनाना, छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने का मौका प्रदान करना और रचनात्मकता को बढ़ावा देना जरूरी है ।जिन क्षेत्रों में शिक्षक और छात्र सामाजिक परिवर्तन के लिए जिम्मेदार है वहां समाज भी सामान भूमिका निभाता है इसमें खासकर छात्रों के माता-पिता बुद्धिजीवी और विचारशील नेता और संपन्न व्यक्ति शामिल है। इन तीन नींव रखकर शिक्षकों छात्रों और समाज को इस सामाजिक मंच का हिस्सा बनने के लिए ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन आमंत्रित करता है। इस अभियान के तहत केंद्र राज्य और स्थानीय स्तर पर सेमिनार ,सम्मेलन ,सॉन्गोष्टी आयोजित की जाएगी ।अभियान का संदेश प्रिंट ,इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास होगा। शिक्षकों आयोजको समाज के प्रभावशाली लोगों के बीच बैठक के आयोजित की जाएगी। समय-समय पर शैक्षिक विषयों में शिक्षकों और छात्रों के लिए प्रतियोगिता भी आयोजन किया जाएगा और सोशल मीडिया को प्रभावी उपयोग के माध्यम से अधिक से अधिक शिक्षकों को ऑल इंडिया आइडल टीचर एसोसिएशन के शैक्षिक कारवां से जोड़ने का लगातार कोशिश किया जाएगा। इस मौके पर सेवानिवृत शिक्षक प्रोफेसर शमीम, प्रोफेसर अशरफ ,राज्य कार्यकारिणी सदस्य मोइज अख्तर, तलहा अब्दाल , नकीब अहमद, नसीम कच्छी , ज़ियाउल हक, खुर्शीद इकराम , शफक इकबाल ,इनजमालउल हक, नसीम अहमद ,मोहम्मद वकील सज्जाद अख्तर और कमाल राशिद समेत कई लोग उपस्थित थे।
You Might Also Like
कल्पना मुर्मू सोरेन होंगी झारखण्ड अति प्रतीक्षित 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राँची के कड़रु में जामिआ बैंक्विट हॉल में आगामी 1 जुलाई दिन सोमवार समय पूर्वहन 10 बजें से होने वाले 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूर्णरूप से चल रही है अत्यंत हर्षोल्लास के साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधायक...
झारखंड से नव निर्वाचित जे एम एम के वरिष्ठ नेता सरफराज अहमद ने आज राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ ली
राज्य सभा के चेयरमैन जगदीप धनखड शपथ के बाद सरफराज अहमद का नए मेंबर के रूप में राज्य सभा में...
मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन पब्लिक स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे सम्मिलित: आलोक कुमार दूबे, प्रदेश अध्यक्ष, पा स वा
माननीय मुख्यमंत्री ने पा स वा के सम्मान समारोह में आगामी 2 जुलाई को टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में...
राँची में विभिन्न जगहों पर नोट और सिक्का विनिमय मेलों का आयोजन
मुद्रा एक्सचेंज की सुविधा के ठोस प्रयास में, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एवं बैंक ऑफ़...