Tuesday, October 8, 2024
Blog

पुलिस उप-महानिरीक्षक से औपबंधिक वरीयता सूची सुधार की मांग को लेकर पुलिस एसोसिएशन मिला

आज पुलिस उप-महानिरीक्षक(कार्मिक) मो नौशाद आलम सर के द्वारा परिचारी संवर्ग के पदाधिकारियों का औपबंधिक वरीयता सूची-2024 में बहुत ही गड़बड़ी थी। जिसके लिए सुधार करने के लिए पूरी प्रांतीय टीम ने डीआईजी सर से आग्रह किए थे, डीआईजी कार्मिक मो नौशाद आलम सर के द्वारा तुरंत इस को संज्ञान में लेकर सुधार करके सही करके प्रकाशित किया गया और उक्त डीआईजी सर के द्रारा आश्वसन दिया गया कि पुलिस निरीक्षकों का भी गड़बड़ी को सुधार कर जल्द से जल्द वरीयता सूची प्रकाशित किया जाएगा।जिसके लिए पुलिस पदाधिकारियों में खुशी का माहौल बना हुआ है । डीआईजी सर को झारखंड पुलिस एसोसिएशन के तरफ से तहे दिल से शुक्रिया अदा करती है । मो महताब आलम महामंत्री झारखंड पुलिस एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय रांची

Leave a Response