Blog

खूंटी निवासी को प्लेटलेट्स दान समर्पित किया गया

Share the post

आज शाम यानि दिनांक 29 जुलाई 2024 को मरीज़ मो तबरेज़,उम्र-24 वर्ष(पुरुष) को प्लेटलेट्स A पॉजिटिव,खूंटी निवासी,खूंटी के सदर अस्पताल में भर्ती ड़ेंगू पीड़ित मरीज़ को एक यूनिट प्लेटलेट्स की जरूरत थी,जिसे “लहू बोलेगा” संस्था,रांची के द्वारा नागरमल मोदी सेवा सदन ब्लड बैंक,रांची से मरीज़ के बहनोई को बिन डोनर के प्लेटलेट्स दिया गया………

सूचना–जबकि खूंटी के सदर अस्पताल में यह सुविधा है ही नही,दुःखद है।
रांची के ब्लड बैंक में पॉजिटिव ब्लड ग्रुप में भी A पॉजिटिव और AB पॉजिटिव ब्लड जल्दी नही मिलता है,जिसमें प्लेटलेट्स भी शामिल है।फिर भी उपलब्ध कराया गया। तब यह खूंटी लेकर गए।

नोट—मरीज़ को 1 यूनिट A पॉजिटिव प्लेटलेट्स की जरूरत थी,जिससे एक यूनिट प्लेटलेट्स लहू बोलेगा संस्था,रांची ने बिन डोनर के प्लेटलेट्स डोनेट किया.

हवाला/द्वारा—मेकॉन कर्मी डोरंडा निवासी मो इश्तेयाक अंसारी एवं लहू बोलेगा के नदीम खान द्वारा.

फ़ोटो :- मरीज़ के बहनोई मेकॉन कर्मी डोरंडा निवासी मो इश्तेयाक अंसारी प्लेटलेट्स के साथ.

विडंबना:–
1.झारखंड में किसी भी सरकारी या निजी हॉस्पिटल में भर्ती मरीज़(इन हाउस पेशेंट) को ब्लड चढ़ाने पर ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन को ही सुनिश्चित करना है—झारखंड सरकार का आदेश-2018
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि यह आदेश पर निजी एवं सरकारी में ब्लड दिया ही नही जाता है)

2.मरीज़ के पास अगर ब्लड डोनर नही है तो भर्ती मरीज़ को ब्लड की व्यवस्था हॉस्पिटल प्रबंधन ही करेगा,जो सरकारी चार्ज होगा वह लेगा….. झारखंड सरकार का आदेश-2018

3.झारखंड सरकार एवं रिम्स प्रबंधन के आदेश अनुसार रिम्स के भर्ती मरीज़ को बेड साइड ब्लड मिलेगा-2018.
(मग़र वास्तविक ज़मीनी हकीकत है कि बिन पैरवी,बिन रसूख़ के ब्लड दिया ही नही जाता है)

Leave a Response