Tuesday, October 8, 2024
Blog

ओरमांझी के नए थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने पदभार ग्रहण किया

युवा समाजसेवी रेहान अंसारी ने गुलदस्ता देकर व शॉल उड़कर किया अभिनंदन

ओरमांझी(मोहसीनआलम):ओरमांझी थाना में नए थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने मंगलवार क़ो थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है,पदभार ग्रहण करने पर नेशनल फार्मा इरबा के प्रोपराइटर सह युवा समाजसेवी रेहान अंसारी ने थाना पहुंचकर नए थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी को गुलदस्ता देकर और शॉल उड़ाकर बधाईऔर शुभकामनाएं देते हुए अभिनंदन किया, वहीं नए थाना प्रभारी ने रेहान अंसारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के सहयोग से ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित किया जा सकता है, सरकार ने जो मुझे दायित्व दिया है उसे मैं पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने का कोशिश करूंगा,थाना पहुंचने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र के लोगों का कानूनी मामलों का निपटारा करने का मैं भरपूर कोशिश करूंगा,वही रेहान अंसारी ने कहा कि थाना में नए थाना प्रभारी के आने से क्षेत्र में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेगा, समाज में हो रहे छोटे-बड़े घटनाओं पर अंकुश लगेगा,थाना पहुंचने वाले लोगों की समस्या का निपटारा होगा,मालूम हो कि इससे पूर्व औरमांझी थाना में आलोक सिंह पदस्थापित थे,उनके अरगोड़ा थाना में पदस्थापन होने पर उनके जगह पर थाना प्रभारी के रूप में अनिल कुमार तिवारी ने पदभार ग्रहण किया है,अनिल कुमार तिवारी इस से पूर्व रांची पुलिस लाइन में कार्यरत थे,नए थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करने के बाद से थाना परिसर में नए थाना प्रभारी को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा हुआ है।

Leave a Response