Tuesday, October 8, 2024
Blog

बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी

पतरातु।
अनवरत बारिश में पतरातू और आसपास के दर्जनों गांव में शान व शौकत से मुस्लिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को जुलूस ए मोहम्मदी निकाली। हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के पैदाइश की याद में सोमवार को पतरातू, जयनगर, सांकुल, सोलिया, पलानी, उचरिंगा हुफुआ, पालू, पिपरी टोला, तालाटांड़ , पीटीपीएस मस्जिद कॉलोनी, रोचाप आदि में जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। इस मौके पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अल्लाह हू अकबर, नारे तकबीर आदि नारे लगाए। जिससे पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए।

पतरातू से गुलाम सरवर की रिपोर्ट

Leave a Response