Jharkhand News

रांची में 13,14 मई को मानवता का संदेश शीर्षक से एक सम्मेलन का आयोज

Share the post

 

रांची: आप इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं। कि इस समय देश तथा दुनिया में मानवधिकार तथा मानवता के मूल्यों का किस प्रकार हनन हो रहा है। जाति, धर्म के नाम पर घृणा का वातावरण चिंताजनक स्तर को भी पार कर चुका है। समय की मांग है परिस्थिती से चिंतित, और मानवता पर विश्वास रखने वाले लोग अथवा संगठन आगे आएं। और अमन शांति, मानवता के संदेश जन जन तक पहुंचने का कार्य करें। इसी उद्देश्य के तहत “प्याम-ए-इंसानियत फोरम जिसकी स्थापना विश्वविख्यात इस्लामिक स्कालर सैय्यद अबुल हसन अली नदवी ने की थी। और जिसे सभी धर्मों के कई बड़े धर्म गुरुओं का समर्थन भी प्राप्त है। आगामी 13, 14 मई को दारूल उलूम इस्लाम नगर जाड़ी बानापीढ़ी रातु में मानवता का संदेश शीर्षक से एक सम्मेलन के आयोज का निर्णय लिया गया है। 

इस सम्मेलन में प्याम – ए- इंसानियत फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलना बेलाल अब्दुल हई हसनी नदवी, स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य, पंडित अजय मिश्रा, बाबाधाम देवघर, कई पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधी और सभी प्रमुख धर्मो के बुद्धिजिवी एवं धर्म गुरु भाग लेंगे। सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थिती सुनिश्चित करने हेतु दिनांक 9.5.2023 मंगलवार को 4 बजे शाम में अंजुमन प्लाजा मेन रोड रांची में एक प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रोग्राम के कनवीनर हजरत मौलाना  ज्याउल होदा इस्लाही ने दी है।

Leave a Response