All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

“विश्व मानवाधिकार दिवस पर रक्तदान- महादान शिविर सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में हुआ”लहू बोलेगा

Share the post

आज स्वैच्छिक रक्तदान संगठन”लहू बोलेगा” द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस पर रक्तदान- महादान शिविर सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची में सुबह 11 बजे दोपहर 3 बजे तक आयोजित हुआ,जिसका उद्घाटनकर्ता मौलाना डॉ ओबैदुल्लाह क़ासमी(ख़ातिब रांची/मौलाना आज़ाद कॉलेज) और मौलाना तहजीबुल हसन रिज़वी(झारखंड वक़्फ़ बोर्ड/ज़फ़रिया मस्ज़िद रांची) ने किया।

रक्तदान-महादान शिविर में 5 यूनिट रक्तदान हुआ और अतिरिक्त 12 आवेदक/रक्तदाता का रिजेक्ट हुआ क्योंकि किसी का हाई शुगर,कम वज़न,मौसमी दवा खाने,खाली पेट की वजह से।

नियमित 4 रक्तदाता को लहू बोलेगा द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण झारखंड के प्रदेशाध्यक्ष वारिस पठान,उपाध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह चाना, अधिवक्ता अजय कुमार सिंह,मीना कच्छप द्वारा लहू बोलेगा के संस्थापक नदीम खान,सिविल सर्जन रांची डॉ प्रभात कुमार एवं सर्जन डॉ सयैद अल्तमस साहब को मोमेंटो और बुके देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में नियमित अधिवक्ता सयैद तनवीर,नियमित रक्तदाता मो सुलतान, चिरंजीत सिंह, नियमित रक्तदाता राकेश सिंह बंटी, समाजसेवी मसी, पत्रकार आसिफ अहमद, झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो, महिलाधिकार कार्यकर्ता अलोका कुजूर,संत ज़ेवियर कॉलेज के ग्रेजुएशन छात्र अभिनव झा,शिवाली सिंह, काशिफ शोएब, दिछा राज, तुषार कुमार,
एंड टीम,लहू बोलेगा के नदीम खान,साज़िद उमर,सयैद गुलरेज हैदर,मो मिनहाज़,मो शाहनवाज़,मो फहीमुद्दीन शामिल थे।

Leave a Response