Blog

स्वतंत्रता दिवस पर अति उत्साहित प्रशिक्षणार्थियों ने शिक्षक संग अश्लील गाने पर किया फूहड़ डांस, वीडियो वायरल

Share the post

मोहल्लेवासियों के मना करने पर भी नहीं माने लोग
घरों में मौजूद अभिभावक व बच्चों की भी नहीं की परवाह
मामला सुंदर नगर, हेहल के श्रीधर ज्ञान संस्थान (कौशल विकास) का

रांची। राजधानी के हेहल स्थित सुंदर नगर मोहल्ले में एक गैर सरकारी प्रशिक्षण केन्द्र “श्रीधर ज्ञान संस्थान” (कौशल विकास) में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन अश्लील गाने बजाकर व फूहड़ता परोसकर किया गया। संस्थान के इस कृत्य पर मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं। स्वतंत्रता दिवस(15अगस्त) पर अश्लील गाने तेज आवाज में नहीं बजाने का बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद प्रशिक्षण केंद्र के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों (छात्र-छात्राओं) के साथ अश्लील गाने पर जमकर थिरकते रहे।
मोहल्ले वासियों के मुताबिक तेज आवाज में अश्लील गाने बजाना बंद करने के लिए काफी अनुनय-विनय किया गया।बावजूद इसके प्रशिक्षण केंद्र में मौजूद शिक्षक और छात्र-छात्राएं अश्लीलता भरे गानों पर डांस करते रहे। इससे


आसपास के घरों में रहने वाले अभिभावकों के समक्ष अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के अवकाश का दिन होने के कारण उनके साथ-साथ बच्चे भी घरों में ही मौजूद थे। मोहल्ले की महिलाएं काफी संख्या में एकत्रित होकर उक्त संस्थान में अश्लील गानों पर नाच-गान करते शिक्षक और शिक्षिकाओं से ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया। कहा गया कि अश्लील गाने बजाने से उन्हें घरों में बच्चों के समक्ष शर्मिंदगी महसूस हो रही है। इसलिए इस प्रकार के गानों को बजाना बंद कर दें,लेकिन मोहल्ले वासियों के अनुरोध का उनपर कोई असर नहीं हुआ। इससे आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने उस पल का एक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। रांची जिला प्रशासन के कई आलाधिकारियों को भी उक्त घटना से संबंधित वीडियो भेजा गया। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री को भी वीडियो भेजा गया।
स्वतंत्रता दिवस पर पूरा दिन संस्थान में अश्लील गाने पर प्रशिक्षणार्थी और शिक्षक नाच-गान करते रहे। अश्लील भोजपुरी गाने बजाते रहे।
इस प्रकार के फूहड़ और अश्लील हरकत, वह भी एक शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान में किए जाने से मुहल्ले वासी खासे नाराज हैं।
मोहल्ले के कुछ लोगों ने बताया कि उक्त संस्थान में अक्सर संदिग्ध युवक-युवतियों और नए चेहरों का आना-जाना लगा रहता है, इससे मोहल्लेवासी किसी भी अनहोनी की घटना से सशंकित रहते हैं। इस संबंध में मोहल्ले वासियों ने प्रशासन को सूचित करने का निर्णय लिया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस प्रकार के समाज विरोधी कृत्य के प्रति प्रशासन की उदासीनता से भी मोहल्लेवासी अचंभित हैं कि स्वतंत्रता दिवस जैसे अवसर पर इस तरह फूहड़ता और अश्लीलता भरा माहौल प्रस्तुत करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं किया जाना समाज को क्या संदेश देता है?
सुंदरनगर मुहल्ले के लोगों ने बताया कि संस्थान के संस्थापक सेना से सेवानिवृत हैं। सेना से रिटायर व्यक्ति का अपने संस्थान में इस तरह की हरकत पर मौन रहना और ऐसे कृत्य करने वालों को प्रोत्साहित करना कई सवाल खड़े करता है।

Leave a Response