Saturday, October 5, 2024
Blog

झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने इलाज के लिए ढेढ़ लाख की सहायता राशि दिया

खूंटी जिला के ASi शारदा देवी के पुत्र शुभम कुमार के का लीवर में इनफेक्शन होने के कारण कोठारी अस्पताल कोलकता में ईलाजरत है। प्रांतीय महामंत्री मो महताब आलम प्रांतीय संयुक्त सचिव रंजन कुमार एवं its के सचिव श्रीकांत शर्मा जी पुलिस मुख्यालय पहुंच कर पुलिस उप-महानिरीक्षक- कार्मिक सह-बजट मो नौशाद आलम सर के द्रारा तुरंत उक्त स.अ.नि को पुत्र के इलाज के लिए 150000 ( ढेढ़ लाख ) की सहायता राशि दिया गया और डीआईजी कार्मिक सर के द्वारा आश्वासन दिया गया कि और भी आपके पुत्र के इलाज में खर्चा आएगा उसको भी सहायता राशि दिया जाएगा। जिसके लिए पूरी प्रांतीय टीम डीआईजी कार्मिक सर को दिल से धन्यवाद अदा करती है उनके साथ पूरी प्रांतीयटीमउनके दुख में खड़ी* है और जो भी मदद होगी वह हर संभव मदद किया जाएगा। इसके लिए शारदा देवी के पुत्र जल्द स्वस्थ हो यही दुआ और प्रार्थना करते हैं
मो महताब आलम*
महामंत्री* *
*झारखंड *पुलिस* एसोसिएशन केंद्रीय कार्यालय राँची

Leave a Response