रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कांग्रेस सांसद और संगठन प्रभारी श्री वेणुगोपाल जी के प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए श्री नौशाद आलम को राष्ट्रीय सचिव सह कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया कांग्रेस पार्टी के संगठन मंत्री और सांसद श्री कैसी वेणुगोपाल जी की ओर से आधिकारिक तौर पर सूची जारी की गई है राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के उड़ीसा सह प्रभारी के तौर पर भी श्री नौशाद आलम कार्यरत हैं श्री नौशाद आलम को लगातार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग से बड़ी जिम्मेदारी सौंप जाती रही है दिल्ली एमसीडी चुनाव में चांदनी चौक का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था साथी साथ कर्नाटक विधानसभा चुनाव एवं यूपी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस अल्पसंख्यक द्वारा चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाते रहे हैं साथी साथ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव 2023 में भी इन्हें कोई चुनाव प्रभार देकर चुनाव प्रभारी बनकर किसी भी किसी भी राज्य के विधानसभा में चुनाव में भेजा जा सकता है श्री नौशाद आलम ने झारखंड के एक छोटे से शहर से पलामू जिला डाल्टनगंज के स्थाई निवासी श्री नौशाद आलम ने झारखंड एनएसयूआई यूथ कांग्रेस से कांग्रेस पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता के रूप में सफर करते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में एक अहम पद पर ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं।
You Might Also Like
कल्पना मुर्मू सोरेन होंगी झारखण्ड अति प्रतीक्षित 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के झारखण्ड के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि राँची के कड़रु में जामिआ बैंक्विट हॉल में आगामी 1 जुलाई दिन सोमवार समय पूर्वहन 10 बजें से होने वाले 12वां प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी पूर्णरूप से चल रही है अत्यंत हर्षोल्लास के साथ एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद की अध्यक्षता में पुनः12वीं बार पासवा झारखण्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटर के जैक,सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कल्पना मुर्मू सोरेन गांडेय विधायक...
शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए खुशखबरी: काॅलिबेट डॉट कॉम पर घर बैठे आवश्यक सेवाएं होंगी उपलब्ध
20 किलोमीटर के दायरे में होम सर्विसेज की सुविधा रांची। शहरी क्षेत्र के नागरिकों (ग्राहकों/उपभोक्ताओं) के लिए खुशखबरी है। अब...
शहर के कई स्थानों पर सैयद फ़राज़ अब्बास द्वारा पौधारोपण
रांची: आज शहर रांची में कई जगहो पर पौधारोपण किया गया। मुख्य रूप से स्कूल परिसर डॉ. फतेउल्लाह रोड, चर्च...
द योगा श्राइन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
रांची: द योगा श्राइन, हिनू रांची में 21 जून, 2024 को “स्वयं और समाज के लिए योग” थीम पर 10वां...