Saturday, July 27, 2024
Blog

निशुल्क जांच शिविर का में 70 से अधिक मरीजों का हुआ जांच, मुफ्त दी गई दावा

रांची: आजाद बस्ती कुरैश अकेडमी में डा० आरीफ तौहीद (फिजिशियन एम डी मिडिसिन) के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ कुरैश पंचायत के गुलाम मुस्तफा क़ुरैशी, समाजसेवी मोहम्मद हलीम उददीन, समी आजाद ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने ने कहा कि लोगों को उनके इलाके में आकर स्वा सेवा देकर डॉ आरीफ तौहीद सराहनीय काम कर रहे है। शिविर में रिम्स रांची से आये चिकित्सक एवं उनकी टीम और इंटास फार्मा सिटिकल 70 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की। जांच के बाद मरीजों को उचित सलाह दी गयी।डाॅ आरीफ तौहीद ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, सर्दी, बुखार, कमर दर्द आदि के मरीज ज्यादा संख्या में आये। शिविर के सफल संचालन में गुलाम मुस्तफा क़ुरैशी, अब्दुल मन्नान, अब्दुल खालीक नन्हू, समी आजाद, नफीस अख्तर, मंजर मुजिबी, गुलाम शाहिद, अकिलुर रहमान, फहीम खान, अरीब खान, इंटास फार्मा कंपनी के संतानु मुखर्जी, अभिषेक कुमार, अरिष्टो फार्मा से रोहित कुमार सिन्हा, तौसीफ, अत्नेश, आदि ने सहयोग किया।

Leave a Response