Monday, September 9, 2024
Ranchi News

प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बने मो अज़हर आलम

  

रांची: लोकहित अधिकार पार्टी झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने मो. अजहर आलम को पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया है !
ज्ञात हो कि पिछले 7 मई को मो. अजहर आलम भाजपा छोड़कर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोकहित अधिकार पार्टी की सदस्यता को ग्रहण किया था ! जहां पार्टी में उनका ज़बरदस्त स्वागत किया गया था। 
पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मनोनीत होने पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। तथा उचित एवं सराहनीय निर्णय लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू जी को धन्यवाद किया ! बधाई देने वालों में संजय स्नेही , इमरान खान , प्रीतम साहू , मो. सफीक , दिलीप उरांव , मतीन अंसारी , भोली साहू , जाकिर अंसारी , मनोज उरांव , अकील खान , विक्की उरांव , सब्बीर इमाम , पंकज पासवान , जाबेद अंसारी , मनोज सिंह , रावणक अंसारी , मनोज झा , इबरार ओहदार , धर्मेंद्र कुमार , मंजूर अंसारी , दिलीप कुमार , सरफराज अंसारी , अनीश आलम, पत्रकार आदिल रशीद, आदि शामिल रहें !

Leave a Response