आज दिनांक 10.06.2024 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय , राँची द्वारा महा ऋण वितरण शिविर का आयोजन आई एम ए भवन , करमटोली चौक राँची में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई के महाप्रबंधक श्री धरमपाल खुराना द्वारा किया गया । श्री खुराना ने ग्राहकों से आह्वान किया कि हर इच्छुक और लगनशील उद्यमी को अपने व्यवसाय में वृद्धि करने हेतु यदि सहयोग की आवश्यकता है तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सदैव उनके सहयोग हेतु खड़ा है ।शिविर में उपस्थित लगभग 700 ग्राहकों मध्य सम्बोधन में क्षेत्रीय प्रमुख श्री सुनील कुमार द्वारा बैंक के 113 वर्षों के सफर के दौरान इसकी उपलब्धि की जानकारी उपस्थित लोगों को दी गयी । ज्ञात हो कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत का प्रथम स्वदेशी बैंक है । श्री कुमार ने आगे बताया कि सर्वप्रथम सेविंग डिपॉज़िट की परिकल्पना सर्वप्रथम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही की गयी थी । वर्तमान में जमा तथा ऋण की अनेक आकर्षक योजनाएँ बैंक द्वारा संचालित की जा रही है । तत्पश्चात इस शिविर में रिटेल / एम एस एम ई / एग्रिकल्चर क्षेत्र में 200 करोड़ के ऋण का वितरण किया गया तथा ग्राहकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया ।
तदुपरान्त क्षेत्राधीन 47 शाखाओं के शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री अमित कुमार, श्री प्रशांत देशपांडे , श्री आलोक कुमार , श्री पीयूष कुमार मोदी , श्री धर्मेंद्र कुमार , श्री रविभूषण , श्री प्रशांत प्रसून , श्री समीर पूर्ति , श्री संतोष कुमार , श्री मनीष कुमार , श्री सत्यजीत , श्री सोनल , श्री विपिन , श्री रितेश , श्रीमति संगीता, श्रीमति नीतू ,श्रीमति सविता , श्री शंभू , श्री अंकित , एवं श्री सुदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
You Might Also Like
सदानों को उनका हक,उनका अधिकार नहीं मिला,आगामी विधानसभा चुनाव में सदानों की आवाज को मिले प्रतिनिधित्व: राजेन्द्र प्रसाद।।
मूलवासी सदान मोर्चा का ग्रैंड ऑकेजन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई।।झारखंड राज्य के निर्माण के 24 साल...
स्वामी विवेकानंद का वैश्विक संदेश प्रेरणास्रोत : आरके मल्लिक
*इक्फाई विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व बंधुत्व दिवस रांची। इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड ने विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर बुधवार...
24 साल मे भी गांव का विकास से कोसो दूर है
संवाददातारांची। खिजरी विधान सभा के हरदाग पंचायत में जनसमस्या को लेकर ग्राणीणो का बैठक हुआ.जिसमे खिजरी विधायक प्रत्याशी राज कच्छप...
مسلم پرسنل لاء بورڈ کے زیراہتمام جھارکھنڈ میں تحفظ اوقاف کانفرنس کااعلان
حضرت مولانا خالد سیف اللہ رحمانی کے زیرصدارت رانچی میں 6اکتوبر کو کانفرنس کا فیصلہ مولاناڈاکٹریاسین قاسمی کنوینر ہوں گے،جنرل...