All India NewsJharkhand NewsRanchi JharkhandRanchi Jharkhand NewsRanchi News

विश्व कैंसर दिवस पर मेडिका हॉस्पिटल ने कैंसर सर्वाइवर्स को किया सम्मानित

Share the post

रांची, 4 जनवरी 2025:
रांची के भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने विश्व कैंसर दिवस के मौके पर कैंसर से जंग जीतने वालों को सम्मानित किया। ये अस्पताल मणिपाल हॉस्पिटल ग्रुप का हिस्सा है। इस कार्यक्रम में कैंसर से ठीक हो चुके लोगों के हौसले और उनके संघर्ष को सराहा गया, साथ ही इलाज करा रहे मरीजों के लिए सपोर्ट नेटवर्क को भी मजबूत करने पर ज़ोर दिया गया। मेडिका रांची की ऑन्कोलॉजी और सर्जरी टीम समाज के स्वास्थ्य के लिए काम करती है और कैंसर का पता लगाने और उसे रोकने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस अवसर पर भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल (मणिपाल हॉस्पिटल्स ग्रुप का हिस्सा) के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय कुमार मिश्रा, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सतीश शर्मा, यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ कुमार, न्यूरोसर्जन डॉ. विक्रम सिंह, न्यूरोसर्जन डॉ. अमित कुमार, जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अंजना गांधी, जनरल सर्जन डॉ. गौतम चंद्रा, ईएनटी कंसल्टेंट डॉ. रूपेश कुमार सिंह समेत शहर के कई जाने माने डॉक्टर शामिल हुए। कार्यक्रम में झारखंड और आसपास के राज्यों के कैंसर को मात दे चुके लगभग 25 कैंसर सर्वाइवर मौजूद थे।
कुछ लोगों ने और उनके परिवार वालों ने अपनी चुनौतियों के बारे में भावुक कहानियां साझा कीं और दूसरों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर मेडिका रांची ने अगले एक महीने यानी 4 मार्च तक मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग परामर्श और टीकाकरण परामर्श की भी घोषणा की, ताकि लोगों में जल्द पता लगाने और इलाज के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए डॉक्टरों, देखभाल करने वालों और बचे हुए लोगों ने आशा, शक्ति, एकता और सबसे महत्वपूर्ण बात कैंसर मुक्त कल के गुब्बारे छोड़े। मौके पर अस्पताल ने एक इंटरैक्टिव “कैंसरेस वॉल” भी लगाई थी जिसमें कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने हाथों के निशान लगाए।

कार्यक्रम में मेडिका हॉस्पिटल रांची के कंसल्टेंट मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सतीश शर्मा ने कहा कि झारखंड में ब्रेस्ट और ओरल कैंसर बहुत ज्यादा होते हैं। लगभग 50 फीसदी पुरुष किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू कैंसर का मुख्य कारण है, लेकिन कैंसर का एक बड़ा कारण मोटापा भी है, जिससे स्तन कैंसर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हालांकि कैंसर के इलाज में हुई तरक्की से मरीजों की हालत में काफी सुधार हुआ है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज हमारे साथ जितने भी कैंसर सर्वाइवर थे उनका निदान और इलाज रांची में ही हुआ है।
मेडिका हॉस्पिटल रांची के कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट डॉ. सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि मेडिका में, हम मूत्राशय, किडनी और प्रोस्टेट कैंसर जैसे यूरोलॉजिकल कैंसर के लिए पूरी रेंज का इलाज उपलब्ध कराते हैं।

डॉ. विजय कुमार मिश्रा, मेडिकल डायरेक्टर, भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, ने कहा, “इस विश्व कैंसर दिवस पर, हम कैंसर से जूझकर विजयी होने वाले योद्धाओं, उनके परिवारों, देखभाल करने वालों और हमारी समर्पित मेडिकल टीम के अटूट समर्थन को सम्मानित करते हैं।”

Leave a Response