मेधा डेयरी एवं इंडियन डेयरी असोशिएशन (ईस्टर्न जोन) झारखण्ड चैप्टर द्वारा “मेधा दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता 2024” का आयोजन
रांची : झारखण्ड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ लिमिटेड (जे.एम.एफ.) एवं इंडियन डेयरी असोशिएशन (ईस्टर्न जोन) झारखण्ड चैप्टर के संयुक्त तत्वाधन में मेचा डेयरी प्लांट, होटवार, रांची में मेधा दही खाओ ईनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 210 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और तीन मिनट में दही खाकर तीन वर्गों (महिला, पुरुष एवं वरिष्ठ नागरिक) में पुरस्कार प्राप्त किए। पुरस्कार पाने वालो के नाम इस प्रकार से हैं। पुरुष वर्ग में दही सम्राट विनय कुमार सिंह 2.537 केजी ,दही श्रीमान मनोज कुमार मिश्रा 2.535 केजी,दही वीर उत्तम कुमार महतो 2.413 केजी ,सीनियर सिटीजन में दही भूषण नीलकंठ झा 2.037 केजी,दही महाराज 1.887 केजी ,दही शौर्य 1.866 केजी ।महिला वर्ग में दही सामग्री पूनम सिंह 1.849 केजी ,दही श्रीमती सुनीता कुमारी 1.772 केजी ,दही वीरा पुतुल देवी 1.432 केजी रहे।
प्रतिभागियों से उनके अनुभव लेते हुए बातचीत में उनके दवारा यह बताया गया कि मेधा दही खाओ इनाम पाओं प्रतियोगिता -2024″ में भाग ले कर वो बहुत उत्साहित है और अच्छा महसूस कर रहे हैं।। यह प्रतियोगिता अपने आप में ही अनोखी प्रतियोगिता है। प्रतिभागियों ने कहा कि प्रलोक वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताएं मेधा डेयरी दवारा समय समय पर की जानी चाहिए। इस अवसर पर सुधीर कुमार सिंह, अध्यक्ष, इंडियन डेयरी असोशिएशन (ईस्टर्न जोन) सह प्रबंध निदेशक झारखण्ड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ लिमिटेड (जे.एम.एफ.) ने हमारी पुरानी खाने-पीने की संस्कृति को रेखांकित करते हुए कहा की पुराने समय में लोग पेट भर खाने के
बाद भी कई किलो दही एवं मिठाई खा जाया करते एडी सिंह ने यह भी बताया की दिन प्रति दिन मेधा दही की मांग बढ़ रही है जिसके कारण मेधा डेयरी के पास 80 ग्राम दही कप से लेकर 15 कि ग्राम के दही बकेट तक उपलम है। इस मकर संक्रांति के अवसर पर मेधा दही काफी पसंद किया गया और लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया।