मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी के हाथों मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स छात्र हुए सम्मानित


नेवरी के सीरत नगर में नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस ने सम्मान समारोह आयोजित किया

ओरमांझी(मोहसीन):नेवरी के सीरत नगर में सोमवार को नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस झारखण्ड ने सम्मान समारोह आयोजित किया,जिसकी अध्यक्षता नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष जाकिर अंसारी कर रहे थे।सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश के महान आलिम -ए-दीन हजरत मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी साहब व शायर-ए-इस्लाम हजरत मुमताज़ आतिफ़,कांके के पूर्व जिला परिषद सदस्य सह कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता ऐनुल हक अंसारी,चतरा मदरसा के कारी मुमताज़ साहब,हाफिज अतहर अंसारी,सदर मुस्ताक अंसारी,पूर्व उप मुखिया नसीम अंसारी शामिल हुए।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया,

मौके पर सीएम एक्सीलेंस स्कूल मेसरा में पढ़ाई कर12वीं के कॉमर्स विषय में 92.8 अंक लाकर स्कूल टॉपर रही साइस्ता परवीन,आरटीसी इंटर कॉलेज ओरमांझी की 93 प्रतिशत अंक लाकर साइंस विषय में सेकंड टॉपर रही लाइबा परवीन,व मैट्रिक परीक्षा में प्रथम स्थान लाने वाली शिफा प्रवीण को अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल्लाह सालीम चतुर्वेदी ने टॉपर्स छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए कहा कि तालीम ही एक ऐसी चीज है जिस देश एवं समाज और मां बाप का नाम रोशन किया जा सकता है,पढ़ाई लिखाई हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है,जीवन में सफलता के लिए इल्म हासिल करना जरूरी है

,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेशनल मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष जाकिर अंसारी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां देश का नाम रोशन कर रही है,जिस पर पूरे देश को गर्व है,देश की रक्षा हो चाहे घर का लालन पालन सभी जगह बेटियां महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं, नेशनल मोमिन कॉन्फ्रेंस शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा काम करती रही है और आगे करते रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से एआईएमआईएम छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष इमरान अंसारी,सीरत नगर मस्जिद के इमाम शाहिद नदवी, क्यामुद्दीन अंसारी,शिवली कमर,मासूम अंसारी,इरशाद अंसारी,समीउल्लाह अंसारी,आमिर अंसारी साबिर अंसारी मोहम्मद आसिफ अंसारी दानिश अंसारी मुजम्मिल अंसारी रशीद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।


