कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत हक एवं सच्चाई की राह पर चलने का पैगाम है : एस एस पी रांची

रांची: मुहर्रम एवं तीजा के समापन के बाद सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी का एक प्रतिनिधिमण्डल कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान एवं प्रवक्ता मो. इसलाम के संयुक्त नेतृत्व में रांची के लोकप्रिय एस एसपी किशोर कौशल से उनके आवासीय कार्यालय में मिला जहां सिटी एसपी सुभांशु जैन एवं ट्राफिक एसपी हारिश बिन जमा भी उपस्थित थे। मुहर्रम वर्ष 2023 का आपसी सौहार्द के साथ समापन पर प्रतिनिधिमण्डल में शामिल लोगों ने एस एसपी रांची किशोर कौशल, सिटी एसपी रांची सुभांशु जैन एवं ट्राफिक एसपी हारिश बिन जमा को शाल एवं बुके देकर उनका शुक्रिया अदा किया। प्रतिनिधिमण्डल सहित तमाम अखाड़ाधारी एवं पदाधिकारियों ने विशेष रूप से उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एसपी रांची किशोर कौशल के संयुक्त नेतृत्व में मुहर्रम वर्ष 2023 का आपसी सौहार्द के साथ एतिहासिक रूप से समापन पर उनके साथ साथ ऊपर से नीचे तक के तमाम पदाधिकारीगण का आभार व्यक्त किया । उक्त अवसर पर एस एसपी रांची किशोर कौशल ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मों के लोग सभी त्योहारों को आपस में मिलकर मनाते चले आ रहे हैं यही हमारी बहुरंगी सांस्कृति व तहजीब का हिस्सा है साथ ही साथ साम्प्रदायिक सौहार्द, आपसी एकता एवं भाईचारा का संदेशभी है। उन्होंने आगे कहा कि सभी धर्मों के त्योहार में शिक्षाप्रद बातें होती हैं उसी प्रकार मुहर्रम भी एक एसा त्योहार है जो कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत
लोगों को हक एवं सच्चाई की राह पर चलने का पैगाम देता है जिसपर हम सभी को अमल करने की जरूरत है। मुहर्रम के जुलूस के निर्धारित समय पर जो कमि हुई है उस पर कमिटी को ध्यान देने की बात कही एवं कहा कि भविष्य में इस प्रकार के आयोजन में नई पीढ़ी के नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा जोड़कर उन्हें जिम्मेवारी दिए जाने से जुलूस के समय सम्बंधी समस्या का भी समाधान आसानी से किया जा सकता है। एतिहासिक रूप से आपसी सौहार्द के साथ मुहर्रम के समापन पर उन्होंने तमाम लोगों को बधाई दी ।प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मेन रोड में फुचका बेचने वाले गरीब व्यक्ति अब्दुल कय्यूम की एक्सीडेंट में हुए मृत्यु पर चर्चा कर उनके परिवार को आर्थिक सहयोग दिए जाने सम्बंधी अनुरोध पर उन्होंने अपने स्तर से एवं सरकारी स्तर पर भी पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया एवंअच्छे कार्यों में प्रशासनिक स्तर पर अपना पूर्ण सहयोग देने की बात कही।प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से श्री महावीर मंडल रांची के जयसिंह यादव,सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, इमामबख्श अखाड़ा के आफताब आलम, धवताल अखाड़ा के जमील गद्दी, फिरोज अंसारी, मो. इश्तेयाक, मो. परवेज, मो. सरफराज, मो. शहनवाज़ एवं राजू भाई शामिल थे।
मो. इसलाम — प्रवक्ता
सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी रांची
मोब. – 7903259771
