तीन हजार से ज़ायद उलेमा, हुफ्फाज, मौलाना होंगे शामिल
रांची: मजलिस ए उलेमा झारखंड के तत्वाधान में एक दिवसीय मजलिस का आयोजन मदरसा इस्लामिया सुरसा मुड़मा मिसाल में 14 नवंबर को होना है। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। आज उस तैयारी का निरीक्षण करने हेतु मजलिस उलेमा ए झारखंड की टीम मुडमा के मदरसा इस्लामिया महमुदिया ग्राउंड पहुंची। वहां चल रहे तैयारी को देखा और जाना। मजलिस के अध्यक्ष मौलाना साबिर हुसैन मजाहिरी, उपाध्यक्ष मौलाना शरीफ अहसन मजहरी, मौलाना जियाउलहोदा, मौलाना अब्दुल जलील, मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती अबू ओबैदा आदि ने संयुक्त रूप से कहा की यह इजलास एक तारीखी इजलास होगी। इस इजलास में झारखंड के कोने कोने से उलेमा, हुफ्फाज, मदरसा के फरीगीन शामिल हो रहे हैं। इस पंडाल में एक साथ 4 से 5 हजार उलेमा की बैठने का व्यवस्था किया गया है।
वहां उपस्थित उलेमा ने कहा भव्य रूप से तैयारी की गई है। आने वाले उलेमा, हुफ्फाज, को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। कार्यक्रम के पूर्व संध्या हजरत मौलाना उमर आबिदीन, हजरत मौलाना इम्तियाज साहब को रांची एयरपोर्ट पर जबर्दस्त स्वागत किया गया। तैयारी का जायजा लेने और मेहमानों का स्वागत करने वालो में मौलाना साबिर मोहनपुरी, मुफ्ती तलहा नदवी, मौलाना जियाउल होदा इस्लाही, मौलाना नसीम अनवर नदवी, मौलाना शाकिर इस्लाही, मौलाना नुरुल्लाह नदवी, मौलाना अब्दुल हकीम नदवी, कारी मो शोहेब, मौलाना अब्दुल जलील नदवी, मौलाना नुरुल्लाह नदवी, हाजी शमशेर, मुफ्ती इमरान नदवी, मुफ्ती वसीउर रहमान समेत कई लोग थे।